Bank Of Baroda Recruitment 2023: बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने नई भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. बैंक ने सीनियर मैनेजर (Senior Manager) के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आमंत्रित किया है. ये भर्तियां रेगुलर बेसिस पर की जाएंगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. बीओबी की इस भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म 26 दिसंबर 2023 तक भरे जाएंगे. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए सीनियर मैनेजर के कुल 250 पद भरे जाएंगे. Bank Of Baroda Recruitment 2023: नोटिफिकेशन
BOB Recruitment 2023: शैक्षणिक योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से 60 प्रतिशत अंकों के साथ बैचलर डिग्री हो. इसके साथ ही रिलेशनशिप या क्रेडिट मैनेजमेंट में आठ साल का अनुभव प्राप्त हो.
BOB Recruitment 2023: उम्र सीमा
उम्र की बात करें तो 1 दिसंबर 2023 को उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 28 साल और अधिकतम उम्र 37 साल होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट मिलेगी.
BOB Recruitment 2023: आवेदन शुल्क
सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये आवेदन शुल्क के साथ टैक्स और पेमेंट गेटवे चार्जेज को देना होगा. एससी, एसटी, पीडीब्ल्यूडी और महिला वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये के साथ टैक्स और पेमेंट गेटवे चार्जेज का भुगतान करना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा.
BOB Recruitment 2023: सिलेक्शन प्रोसेस
बीओबी योग्य उम्मीदवारों की भर्ती ऑनलाइन टेस्ट, ग्रुप डिस्क्शन और इंटरव्यू के माध्यम से करेगा. ऑनलाइन टेस्ट आदि की जानकारी बैंक द्वारा समय पर की जाएगी.