BNP Recruitment 2021: सुपरवाइज़र, वेलफेयर ऑफिसर समेत 135 विभिन्न पदों पर वैकेंसी, 1 लाख तक मिलेगी सैलरी

BNP Recruitment 2021: बैंक नोट प्रेस, देवास (बीएनपी) ने वेलफेयर ऑफ‍िसर, सुपरवाइज़र, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट और जूनियर टेक्नीशियन के पद के लिए एक भर्ती अधिसूचना जारी की है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
BNP Recruitment 2021: सुपरवाइज़र, वेलफेयर ऑफिसर समेत 135 विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकली है.
नई दिल्ली:

BNP Recruitment 2021: बैंक नोट प्रेस, देवास (बीएनपी) ने वेलफेयर ऑफ‍िसर, सुपरवाइज़र, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट और जूनियर टेक्नीशियन के पद के लिए एक भर्ती अधिसूचना जारी की है. इन पदों पर भर्ती पाने के योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट  bnpdewas.spmcil.com के माध्यम से 12 मई से 11 जून 2021 तक आवेदन कर सकते हैं.

भर्ती से जुड़ी जरूरी तारीखें
- ऑनलाइन आवेदन शुरू - 12 मई 2021
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख - 11 जून 2021
- स्टेनोग्राफी टेस्ट एंड टाइपिस्ट टेस्ट -जुलाई/ अगस्त 2021
- ऑनलाइन एग्जाम की तारीख - जुलाई/ अगस्त 2021

BNP Recruitment 2021:  Official Website

कितने पदों पर होगी भर्ती
कुल पद - 135
- वेलफेयर ऑफिसर - 01 पद
- सुपरवाइज़र - 02 पद
- जूनियर ऑफिस असिस्टेंट - 15 पद
- जूनियर टेक्नीशियन - 113 पद

भारत सरकार Mint नोएडा
- सेक्रेटेरियल असिस्टेंट - 01 पद
- जूनियर ऑफिस असिस्टेंट - 03 पद

कितनी होगी सैलरी
- जूनियर ऑफिस असिस्टेंट - 21540-77160 रुपये
- जूनियर टेकनीशियन - 18780-67390 रुपये
- सेक्रेटेरियल असिस्टेंट - 23910-85570 रुपये
- वेलफेयर ऑफिसर - 29740-103000 रुपये
- सुपरवाइजर - 27600-95910 रुपये

भर्ती के लिए आयु सीमा
- जूनियर ऑफिस असिस्टेंट - 28 वर्ष
- जूनियर टेकनीशियन - 25 साल
- सेक्रेटेरियल असिस्टेंट - 28 वर्ष
- वेलफेयर ऑफिसर  - 30 वर्ष
- सुपरवाइजर  - 30 वर्ष

कैसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन एग्जाम, स्टेनोग्राफी टेस्ट और टाइपिंग टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
 

Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident Update : महाराष्ट्र के जलगांव में ट्रेन हादसा, अफवाह के बाद कूदे यात्री