APSC Recruitment 2022: असम पब्लिक सर्विस कमीशन ने निकाली बंपर भर्ती, जानें कौन और कब तक कर सकता है आवेदन

APSC Recruitment 2022: APSC ने स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग, SCERT असम में लेक्चरर और प्रोग्राम कम स्क्रिप्ट राइटर भर्ती के लिए एप्लीकेशन फॉर्म जारी किया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
APSC Recruitment 2022: असम लोक सेवा आयोग द्वारा यह भर्ती (APSC Recruitment 2022) अभियान 18 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है.

APSC Recruitment 2022: सरकारी नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए असम पब्लिक सर्विस कमीशन ने भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. असम लोक सेवा आयोग (Assam Public Service Commission), एपीएससी ने स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग, एससीईआरटी असम में लेक्चरर और प्रोग्राम कम स्क्रिप्ट राइटर (Programme Cum Script Writer) के पद पर योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों की भर्ती (APSC Recruitment 2022) के लिए आवेदन पत्र जारी किया है. आवेदन प्रक्रिया चल रही है और आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 30 सितंबर रखी गई है.

चल रही लेटेस्ट वैकेंसी देखें

APSC Recruitment 2022: डिटेल 

असम लोक सेवा आयोग द्वारा यह भर्ती (APSC Recruitment 2022) अभियान 18 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है, जिनमें से 16 रिक्तियां लेक्चरर के पद के लिए और 2 प्रोग्राम प्रोग्राम कम स्क्रिप्ट राइटर के पद के लिए हैं. इन सभी भर्तियों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फॉर्म भरने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ने की सलाह दी जाती है. 

APSC Recruitment 2022: आवेदन शुल्क

सामान्य / ईडब्ल्यूएस उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये निर्धारित है. एससी/एसटी/ओबीसी/एमओबीसी को आवेदन शुल्क के रूप में 150 रुपये देने होंगे.

पर्सनालिटी डेवलपमेंट टिप्स

APSC Recruitment 2022: आवेदन कैसे करें

आवेदन पत्र एपीएससी की वेबसाइट www.apsc.nic.in से डाउनलोड किया जा सकता है. उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरना होगा और आवेदन पत्र को निम्नलिखित पते पर जमा करना होगा.
पता: Address “Deputy Secretary, APSC, Jawaharnagar, Khanapara, Guwahati781022”.

सक्सेस की कहानियां पढ़ें

Featured Video Of The Day
The Great Khali ने बताया किस हीरो को अपनी Biopic में देखना चाहते हैं.... | Dalip Singh | Shorts