Apprentice Recruitment: ONGC Recruitment 2022: ओएनजीसी में निकली बंपर वैकेंसी, अप्रेंटिंस के 3614 पदों के लिए जल्द आवेदन करें

Apprentice Recruitment: ONGC Recruitment 2022: देश की जानी-मानी कंपनी ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने अप्रेंटिस के 3614 पदों पर भर्ती निकाली है. ओएनजीसी विभिन्न ट्रेड और डिसप्लिन के लिए ये भर्तियां करेगा. अप्रेंटिस के लिए जरूरी योग्यता यहां जानें.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Sarkari Naukri 2022: ओएनजीसी में निकली बंपर वैकेंसी
नई दिल्ली:

Apprentice Recruitment: ONGC Recruitment 2022: देश की जानी-मानी कंपनी ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (OIL AND NATURAL GAS CORPORATION LIMITED) ने अप्रेंटिस के पद पर भर्ती निकाली है. पदों की कुल संख्या 3614 है. ओएनजीसी विभिन्न ट्रेड और डिसप्लिन के लिए ये भर्तियां करेगा, लेकिन उम्मीदवार केवल एक ट्रेड और एक सेंट्रर या स्थान के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 27 अप्रैल 2022 से शुरू है. इच्छुक उम्मीदवार 15 मई 2022 से पहले अपना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म ऑनलाइन जमा कर सकते हैं. 15 मई 2022 के बाद, पंजीकरण लिंक बंद हो जाएगा, इसलिए उम्मीदवारों को दी गई समय सीमा के भीतर पंजीकरण पूरा करना होगा.

ये भी पढ़ें ः Banking Job:National Co-Operative Bank LTD Recruitment 2022: को-ऑपरेटिव बैंक में क्लर्क के 12 पदों पर रिक्तियां, डिग्री वाले करें अप्लाई

Government Jobs: Sainik School Jhunjhunu Recruitment 2022: सैनिक स्कूल झुंझुनू में निकली है कई पदों पर नौकरी, ऑफलाइन मोड में करें आवेदन

Advertisement

Medical Jobs: AIIMS Recruitment 2022: एम्स भोपाल में निकली है नौकरी, सीनियर रेजिडेंट के 159 पद, लास्ट डेट यहां जानें

Advertisement

नोटिफिकेशन में ओएनजीसी ने कहा है कि अप्रेंटिस के पदों की संख्या में बदलाव हो सकता है. ओएनजीसी के साथ अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन पोर्टल 
www.ongcapprentices.ongc.co.in पर जाना होगा.

Advertisement

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

अप्रेंटिस पदः 3614  

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

अकाउंट्स एग्जिक्यूटिव पद के लिए कॉमर्स में बैचलर डिग्री होनी चाहिए. 

ऑफिस असिस्टेंट पद के लिए बैचलर डिग्री या बीए या बीबीए डिग्री होनी चाहिए. 

सेक्रिटेरिएट असिस्टेंट पद के लिए ट्रेड स्टेनोग्राफी (इंग्लिश) में आईटीआई सर्टिफिकेट हो.

लैबोरेटरी असिस्टेंट पद के लिए पीसीएम या पीसीबी में बीएससी डिग्री होनी चाहिए. 

संबंधित इंजीनियरिंग विषय में डिप्लोमा हो. 

आयु सीमा (Age Limit)

15 मई 2022 को उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 24 साल होनी चाहिए. उम्मीदवार का जन्म 15 मई 1998 से 15 मई 2004 के बीच होना चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन साल, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच साल और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को दस साल की छूट मिलेगी. 

Advertisement

ट्रेनिंग की अवधिः 12 महीने की ट्रेनिंग होगी.

स्टाइपेंड (Stipend)

ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए बीए, बीकॉम, बीएससी, बीबीए डिग्री होने पर 9,000 रुपये मिलेंगे. वहीं ट्रेड अप्रेंटिस में एक साल का आईटीआई सर्टिफिकेट होने पर 7,700 रुपये, दो साल की आईटीआई सर्टिफिकेट होने पर 8,050 रुपये और डिप्लोमा अप्रेंटिस के लिए डिप्लोमा होने पर 8000 रुपये मिलेगा. 

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर उम्मीदवारों का चयन अप्रेंटिस के लिए होगा. चयनित उम्मीदवारों को रजिस्टर्ड ईमेल आईडी से सूचित किया जाएगा. 

आवेदन प्रक्रिया (Application Process)

अप्रेंटिस पद के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को नेशनल स्किल डेवलपमेंट काउंसिल की वेबसाइट  https://apprenticeshipindia.org/ या  https://apprenticeshipindia.org/  या 
https://portal.mhrdnats.gov.in/boat/commonRedirect/registermenunew!register menunew.action लिंक पर जाकर रजिस्टर्ड करना होगा. रजिस्ट्रेशन के सफलतापूर्वक होने पर उम्मीदवार को रजिस्टर्ड नंबर प्राप्त होगा, अब ओएनजीसी की वेबसाइट पर जाएं और अप्रेंटिस के लिए आवेदन करें. अप्रेंटिस के लिए आवेदन करते समय उम्मीदवारों को रजिस्टर्ड नंबर दर्ज करना होगा.  

अधिक जानकारी के लिए इस ई-मेल पर संपर्क करेंः  ongc_skilldev@ongc.co.in

महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हैः 27 अप्रैल 2022 से सुबह 11 बजे से

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 15 मई 2022 तक शाम 6 बजे तक  

रिजल्ट या चयन की घोषणाः 23 मई 2022 को  


 

Featured Video Of The Day
Ramesh Bidhuri On Atishi: दिल्ली के चुनाव में कैसे हो रहा है महिलाओं का अपमान?