AIIMS Delhi Recruitment 2023: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), नई दिल्ली ने हाल ही में जूनियर रेजिडेंट (गैर-शैक्षणिक) पदों पर भर्ती निकाली है. एम्स दिल्ली ने डॉक्टर के 100 से अधिक पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 3 जून को शुरू की गई थी, जो अब समाप्त हो रही है. एम्स दिल्ली जूनियर रेजिडेंट (गैर-शैक्षणिक) के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन विंडो को कल, 17 जून को बंद कर देगा. ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. एम्स भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 17 जून तक भरे जा सकते हैं.
AIIMS JR recruitment 2023 notification
AIIMS Delhi Recruitment 2023: महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरूः 3 जून 2023 से
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 17 जून 2023 तक
CGPSC सिविल जज मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, 27 जून को होगी परीक्षा, ऐसे करें डाउनलोड
AIIMS Delhi Recruitment 2023: पदों की संख्या
एम्स दिल्ली इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए जूनियर रेजिडेंट (नॉन-एकेडमिक) के कुल 198 पदों को भरेगा. ये भर्तियां एम्स के विभिन्न विभागों में की जाएगी.
AIIMS Delhi Recruitment 2023: सैलरी मिलेगी
वेतन मैट्रिक्स का स्तर 10 (पूर्व-संशोधित वेतन बैंड -3, रु. 15600/- + 5400/- (जीपी)) रु. 56,100/- प्रति माह के प्रवेश वेतन के साथ सामान्य भत्ते.
AIIMS Delhi Recruitment 2023: शैक्षणिक योग्यता
जिन उम्मीदवारों ने मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से 01.07.2020 से 30.06.2023 को या उसके बीच एमबीबीएस/बीडीएस या समकक्ष पाठ्यक्रम पूरा कर लिया है, केवल उन्हीं पर विचार किया जाएगा.
AIIMS Delhi Recruitment 2023: एप्लीकेशन फीस
एम्स की इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को सिक्योरिटी मनी के रूप में 25000 रुपये जमा करना होगा. सिक्योरिटी मनी इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर के जरिए करना होगा.