AIIMS Raipur Recruitment 2021: फैकल्टी के 168 पदों पर निकली वैकेंसी, जानें- कैसे करना है आवेदन

एम्स रायपुर ने प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. यहां पढ़ें जरूरी डिटेल्स,

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एम्स
नई दिल्ली:

AIIMS Raipur Recruitment 2021: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), रायपुर ने प्रोफेसर, एडिशनल  प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), रायपुर के लिए 4 अक्टूबर 2021 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. (डायरेक्ट आवेदन करने के लिए यहां करें क्लिक)

यहां पढ़ें भर्ती से जुड़ी जानकारी

आवेदन करने की तारीख-  20 सितंबर 2021
आवेदन करने की आखिरी तारीख-  4 अक्टूबर 2021

AIIMS Raipur Recruitment 2021: यहां पढ़ें जरूरी तारीख

प्रोफेसर:  37 पद
एडिशनल प्रोफेसर: 31 पद
एसोसिएट प्रोफेसर: 52 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर: 43

ये है एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

प्रोफेसर: संबंधित विषय / विषय में एमडी / एमएस और / या एम.सीएच। और 14 साल का अनुभव.

एडिशनल प्रोफेसर: संबंधित विषय / विषय में एमडी / एमएस और / या एम.सीएच। और 10 साल का अनुभव.

एसोसिएट प्रोफेसर: संबंधित विषय / विषय में एमडी / एमएस और / या एम.सीएच। और 06 साल का अनुभव.

असिस्टेंट प्रोफेसर:  संबंधित विषय / विषय में एमडी / एमएस और / या एम.सीएच और 06 साल का अनुभव.

सैलरी

प्रोफेसर:   2,20,000 रुपये
एडिशनल प्रोफेसर:  2,00,000 रुपये
एसोसिएट प्रोफेसर: 1,88,000 रुपये
असिस्टेंट प्रोफेसर:  1,42,506 रुपये

Featured Video Of The Day
AIIMS Doctor Crying Video: मरीज भी रोया, स्टाफ भी रोया...Delhi AIIMS से किस डॉक्टर की हुई ऐसी विदाई?