AIIMS Raebareli Recruitment 2022: AIIMS रायबरेली ने सीनियर रेसिडेंट्स पदों पर निकाली हैं 41 भर्तियां, जानें आवेदन से जुड़ी जानकारी

AIIMS Raebareli Recruitment 2022: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, रायबरेली ने सीनियर रेजिडेंट्स के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. जानिए जरूरी जानकारी यहां.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
AIIMS Raebareli Recruitment 2022: AIIMS ने सीनियर रेजिडेंट के पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं.

AIIMS Raebareli Recruitment 2022: सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले उम्मीदवारों के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, रायबरेली (All India Institute of Medical Sciences, Raebareli) सुनहरा मौका लेकर आया है. यहां सीनियर रेजिडेंट के 41 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं. अगर आप भी AIIMS जैसे बड़े और नामी संस्थान में नौकरी चाहते हैं तो जल्द से जल्द आवेदन भेज सकते हैं. उम्मीदवार www.aiimsrbl.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 16 अगस्त 2022 है. आइए देखें इसकी प्रक्रिया और जरूरी जानकारी.

विभाग और पद


1. एनेस्थिसियोलॉजी-   3
2. बायोकेमिस्ट्री -         1
3. दंत चिकित्सा -        1
4. डर्मेटोलॉजी -          1
5. मेडिसिन -              6
6. माइक्रोबायोलॉजी -    2
7. प्रसूति एवं स्त्री रोग -  3
8. नेत्र विज्ञान-              1
9. हड्डी रोग -               2
10. ओटोलरींगोलॉजी(ENT) -   2
11. बाल रोग -              3
12. पैथोलॉजी-              3
13. मनश्चिकित्सा -        1
14. रेडियोलॉजी -          3
15. सर्जरी -                 6
16. आधान चिकित्सा (Transfusion Medicine)- 3

कुल- 41 पद (19 अनारक्षित, 10 OBC, 6 SC, 3 ST और 3 पद EWS उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं.


सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: 1,000/- 
एससी / एसटी वर्ग:  800/-

पीडब्ल्यूबीडी: शून्य


सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन मैट्रिक्स (स्तर-11) के  चयनित उम्मीदवारों को न्यूनतम 67,700 रुपए + एनपीए (चिकित्सा कर्मियों के लिए) दिया जाएगा.

Advertisement

  • उम्मीदवार को भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम 1956 की पहली, दूसरी अनुसूची या तीसरी अनुसूची के भाग II में शामिल एक चिकित्सा योग्यता को पूरा करना चाहिए.
  • उम्मीदवार को सेंटर या स्टेट चिकित्सा परिषद के साथ पंजीकृत होना चाहिए.
  • एक स्नातकोत्तर डिग्री यानी संबंधित विशेषता में एमडी / एमएस / डीएनबी या इसके समकक्ष होना चाहिए.
  • पैथोलॉजी विभाग के लिए: आवश्यक योग्यता एमडी पैथोलॉजी / एमडी लैब मेडिसिन होगी.


सीनियर रेजिडेंट्स एसआर के पद के लिए आयु सीमा 45 वर्ष है. (अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 5 वर्ष और 3 वर्ष की छूट)
(ओबीसी उम्मीदवारों के लिए शारीरिक विकलांग (OPH) के मामले में, अधिकतम तक की आयु में छूट). 

Advertisement

  • आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि: 16 अगस्त 2022 (शाम 5.00 बजे)
  • लिखित परीक्षा की तिथि: 20 अगस्त 2022
  • विभागीय मूल्यांकन की तिथि: 22 अगस्त 2022

  • लिखित परीक्षा (MCQ आधारित) – 80% वेटेज
  • विभागीय मूल्यांकन – 20% वेटेज
  • दस्तावेज सत्यापन के समय उम्मीदवार को मूल दस्तावेज और सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी का एक सेट लाना होगा. इसके आधार पर सीनियर रेजिडेंट्स का चयन किया जाएगा.
Featured Video Of The Day
Mahakumbh: 'Social Media से देख रही हूं', महाकुंभ क्यों नहीं जा रही Seema Haider?
Topics mentioned in this article