AIIMS Delhi Recruitment 2024: भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने बंपर भर्ती निकाली है. एम्स दिल्ली ने जूनियर रेजिडेंट (Jr Resident) पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. एम्स दिल्ली इस भर्ती अभियान के जरिए वेतन मैट्रिक्स के लेवल 10 के अनुसार विभिन्न स्पेशलिटिस में जुलाई 2024 सत्र के लिए कुल 220 जूनियर रेजिडेंट पदों को भरना है. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 31 मई 2024 से शुरू है, जो 15 जून तक चलेगी. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर 15 जून 2024 को शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. ये भर्तियां एम्स दिल्ली के 15 विभागों में की जाएंगी.
Govt Job: अब 46 साल की उम्र में पा सकेंगे सरकारी नौकरी, सरकार ने किया बड़ा ऐलान
AIIMS Recruitment 2024: जरूरी योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस या बीडीएस की डिग्री के साथ एक साल का अनिवार्य इंटर्नशिप किया हो.
AIIMS Recruitment 2024: उम्र सीमा
एम्स में जूनियर रेजिडेंट की इस भर्ती के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है.
Govt Job: पटना हाईकोर्ट ने निकाली भर्ती, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट वाले करें आवेदन, उम्र 18 से 37 साल
एम्स जूनियर रेजिडेंट भर्ती 2024 के लिए कैसे करें आवेदन | How to apply for AIIMS Jr Resident Recruitment 2024
जूनियर रेजिडेंट भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने के लिए एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाएं.
होमपेज पर, ‘रिक्रूटमेंट' पर क्लिक करें.
अब जूनियर रेजिडेंट (गैर-शैक्षणिक) लिंक पर जाएं.
इसके बाद उम्मीदवार पोर्टल पर खुद को पंजीकृत करें और लॉगिन करें फॉर्म भरें.
अब दस्तावेज अपलोड करें और सबमिट करें.
अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रति डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें.