AIIMS Bhubaneswar Recruitment 2023: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), भुवनेश्वर ने बंपर भर्ती निकाली है. एम्स भुवनेश्वर ने ग्रुप बी और ग्रुप सी के कुल 775 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. आवेदन केल ऑनलाइन माध्यम में करना होगा. हालांकि अभी तक ऑनलाइन आवेदन का लिंक एक्टिवेट नहीं किया गया है, ना ही आवेदन की अंतिम तिथि की जानकारी प्रकाशित की गई है. नोटिफिकेशन के अनुसार एम्स भुवनेश्वर जल्द ही ऑनलाइन आवेदन लिंक को एक्टिवेट करने के साथ आवेदन के शुरू होने और अंतिम तारीख की घोषणा करेगा.
AIIMS Bhubaneswar Recruitment 2023: नोटिफिकेशन
AIIMS Bhubaneswar Recruitment 2023: वैकेंसी की डिटेल
1.सहायक प्रशासनिक अधिकारी
2. सहायक अभियंता (ए/सी एवं आर)
3. सहायक अभियंता (सिविल)
4. मुख्य खजांची
5. सीएसएसडी तकनीशियन
6. आहार विशेषज्ञ
7. गैस अधिकारी
8. स्वास्थ्य शिक्षक (सामाजिक मनोवैज्ञानिक)
9. कनिष्ठ लेखा अधिकारी (लेखाकार)
10. कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी
11.वार्डन (छात्रावास वार्डन)
(केवल महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित)
12. लाइब्रेरियन ग्रेड-III
13. मेडिकल रिकॉर्ड अधिकारी
14. मेडिकल सोशल सर्विस ऑफिसर ग्रेड-I
15. मेडिको सोशल वर्कर
16. बहु-पुनर्वास कार्यकर्ता (फिजियोथेरेपिस्ट)
17. वैयक्तिक सहायक -
18. निजी सचिव
19. प्रोग्रामर (डेटा प्रोसेसिंग असिस्टेंट) -
20. मनोरोग सामाजिक कार्यकर्ता
21. सार्वजनिक स्वास्थ्य नर्स
22. रेडियोग्राफिक तकनीशियन ग्रेड- I
23. रेडियो थेरेपी तकनीशियन ग्रेड- II
24. वरिष्ठ हिन्दी अधिकारी
25. वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी
26. स्टोर कीपर
27. टीबी एवं छाती रोग स्वास्थ्य सहायक
28. तकनीकी अधिकारी (दंत) (दंत तकनीशियन)
29. तकनीकी अधिकारी (नेत्र) (अपवर्तनवादी)
30.तकनीकी अधिकारी (तकनीकी पर्यवेक्षक)
मेडिकल लैब प्रौद्योगिकी के लिए
31.तकनीकी अधिकारी (तकनीकी पर्यवेक्षक)
ऑपरेशन थिएटर/एनेस्थीसिया के लिए
32. व्यावसायिक परामर्शदाता
33. कलाकार (मॉडलर)
34. सहायक लांड्री पर्यवेक्षक
35. खजांची
36. कोडिंग क्लर्क
37. डार्क रूम सहायक ग्रेड-II
38. डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड ए
39. वितरण परिचर
40. विच्छेदन हॉल परिचारक
41. ड्राइवर (साधारण ग्रेड)
42. इलेक्ट्रीशियन
43. गैस मैकेनिक
44. हॉस्पिटल अटेंडेंट ग्रेड-III, नर्सिंग अर्दली
45. कनिष्ठ प्रशासनिक सहायक
46. जूनियर मेडिकल रिकार्ड अधिकारी
47. जूनियर वार्डन (हाउस कीपर्स)
48. लैब अटेंडेंट ग्रेड II
49. लैब तकनीशियन
50. लाइब्रेरी अटेंडेंट ग्रेड-II
51. लाइनमैन (इलेक्ट्रिकल)
52. मैनिफोल्ड तकनीशियन (गैस स्टीवर्ड)
53. मैनिफोल्ड रूम अटेंडेंट
54. मैकेनिक (एयर कंडीशनिंग एवं रेफ्रिजरेशन)
55. मैकेनिक (ई एंड एम)
56. मेडिकल रिकॉर्ड तकनीशियन (रिकॉर्ड क्लर्क)
57. ऑफिस अटेंडेंट ग्रेड-II
58. ऑपरेटर (ई एवं एम)/लिफ्ट ऑपरेटर
59. फार्मा केमिस्ट/रासायनिक परीक्षक
60. फार्मासिस्ट ग्रेड-II
61. प्लम्बर
62. पंप मैकेनिक
63. रिसेप्शनिस्ट
64. सेनेटरी इंस्पेक्टर ग्रेड-II
65. सुरक्षा सह अग्नि जमादार
66. वरिष्ठ प्रशासनिक सहायक
67. सामाजिक कार्यकर्ता
68. आशुलिपिक
69. स्टोर कीपर-सह-क्लर्क
70. स्टोर अटेंडेंट ग्रेड-II
71. दर्जी ग्रेड-III
72. वायरमैन
UPSC CDS 2 Final Result: यूपीएससी सीडीएस 2 फाइनल परीक्षा के नतीजे घोषित, 302 कैंडिडेट्स शॉर्टलिस्ट
AIIMS Bhubaneswar Recruitment 2023: उम्र सीमा
एम्स भुवनेश्वर की भर्ती में पद के अनुसार शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा अलग-अलग तय की है. शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं की परीक्षा से लेकर इंजीनियरिंग, मास्टर और डिप्लोमा का होना जरूरी है. वहीं उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 45 साल होनी चाहिए.
AIIMS Bhubaneswar Recruitment 2023: सिलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. इसके बाद उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट/कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी (CPT) टेस्ट देना होगा, जिसमें न्यूनतम योग्यता अंक प्राप्त करना जरूरी है. बता दें कि स्किल टेस्ट/सीपीटी क्वालीफाइंग प्रकृति का होगा.
UPSC IFS Result 2022: यूपीएससी आईएफएस फाइनल परीक्षा के नतीजे घोषित, 147 कैंडिडेट्स क्वालीफायड
एम्स भुवनेश्वर भर्ती 2023 के लिए कैसे अप्लाई करें (How to Apply for AIIMS Bhubaneswar Recruitment 2023)
इच्छुक उम्मीदवार केवल ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एम्स भुवनेश्वर की आधिकारिक वेबसाइट https://aiimsshubaneswar.nic.in पर जाना होगा.