AFCAT 2025 का रिजल्ट afcat.cdac.in पर जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

AFCAT Result 2025: एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. उम्मीदवार अपने नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

AFCAT 2025 Results: भारतीय वायु सेना (IAF) ने एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) का रिजल्ट जारी कर दिया है. AFCAT 2025 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. रिजल्ट का लिंक एक्टिव हो चुका है. AFCAT 2025 के नतीजे डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने ईमेल आईडी और पासवर्ड की जरूरत होगी. AFCAT 2025 परीक्षा 22 और 23 फरवरी को आयोजित की गई थी.

AFCAT 2025 Link 

इतने पदों को भरा जाएगा

IAF AFCAT भर्ती अभियान का लक्ष्य ग्रुप 'A' राजपत्रित अधिकारी पदों के लिए कुल 336 रिक्तियों को भरना है. AFCAT परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाती है, जिसमें एक मेडिकल टेस्ट और एक लिखित परीक्षा शामिल है. परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार वायु सेना चयन बोर्ड (AFSB) के लिए उपस्थित होने के पात्र होंगे. AFCAT 2025 के नतीजों में रजिस्ट्रेशन नंबर, उम्मीदवार का नाम, कट-ऑफ अंक, स्कोर, AFSB चयन प्रक्रिया विवरण, AFSB चयन स्लॉट बुकिंग का विवरण शामिल होगा. एएफसीएटी मार्किंग के मुताबिक, अभ्यर्थियों को प्रत्येक उत्तर के लिए तीन नंबर दिए जाएंगे और हर गलत आंसर के लिए एक नंबर काटा जाएगा.

AFCAT 2025 Results: ऐसे करें चेक

  • IAF ACFCAT की आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाएं.
  • होमपेज पर उपलब्ध AFCAT परिणाम 2025 लिंक पर जाएं.
  • एक नया लॉगिन पेज दिखाई देगा.
  • अपना लॉगिन विवरण जैसे ईमेल पता और पासवर्ड दर्ज करें.
  • आपका AFCAT 1 परिणाम और स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • अपने AFCAT स्कोर और समग्र कट ऑफ अंक देखें.
  • एक स्क्रीनशॉट या प्रिंटेड कॉपी लें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सहेजें.

ये भी पढ़ें- MET 2025: मणिपाल एंट्रेंस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट आगे बढ़ी, अप्लाई करने का एक और मौका

Advertisement
Featured Video Of The Day
Amritsar Encounter News: अमृतसर एनकाउंटर की इनसाइड स्टोरी | Punjab News