IIT दिल्ली और रूड़की में दाखिला, रोजगार में ओबीसी के प्रतिनिधित्व पर 25 जुलाई को संसदीय समिति की बैठक

आईआईटी दिल्ली और आईआईटी रूड़की में दाखिला और रोजगार में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में आगामी 25 जुलाई को शिक्षा मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग और दोनों संस्थानों के प्रतिनिधि संसद की एक समिति के समक्ष साक्ष्य प्रस्तुत करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
IIT दिल्ली और रूड़की में रोजगार में ओबीसी के प्रतिनिधित्व पर 25 जुलाई को बैठक
नई दिल्ली:

आईआईटी दिल्ली और आईआईटी रूड़की में दाखिला और रोजगार में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में आगामी 25 जुलाई को शिक्षा मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग और दोनों संस्थानों के प्रतिनिधि संसद की एक समिति के समक्ष साक्ष्य प्रस्तुत करेंगे. भारतीय जनता पार्टी के सांसद राजेश वर्मा की अध्यक्षता वाली अन्य पिछड़ा वर्ग के कल्याण संबंधी समिति की 25 जुलाई की बैठक में इस विषय पर विचार किया जाएगा.

NEET 2023 Counselling: नीट यूजी काउंसलिंग का शेड्यूल जारी, राउंड 1 के लिए रजिस्ट्रेशन 20 जुलाई से शुरू

बैठक के एजेंडे के मुताबिक, इसका विषय ‘ आईआईटी दिल्ली और आईआईटी रूड़की में दाखिला, रोजगार, कल्याण में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के लिए उठाये गए कदम' है.

CUET UG Result 2023: सीयूईटी रिजल्ट पर बड़ी खबर, यूजीसी चीफ ने बताई रिजल्ट डेट, कहा सीयूईटी यूजी रिजल्ट अगले हफ्ते

इसमें कहा गया है कि शिक्षा मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रूड़की के प्रतिनिधि इस विषय पर उठाये गए कदमों के बारे में साक्ष्य प्रस्तुत करेंगे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Punjab के Gurdaspur में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंकने वाले 03 दुर्दांत अपराधियों को Police ने पकड़ा