बिहार में भर्ती होंगे 4,500 Community Health Officer (CHO), आवेदन शुरू

बिहार की स्टेट हेल्थ सोसाइटी (SHS) ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, यानी कम्युनिटी हेल्थ ऑफ़िसर (CHO) के 4,500 पदों पर रिक्तियों की घोषणा करते हुए बहाली के लिए आवेदन मांगे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बिहार की स्टेट हेल्थ सोसाइटी CHO पद पर कुल 4,500 रिक्तियां घोषित की हैं...
नई दिल्ली:

बिहार की स्टेट हेल्थ सोसाइटी (SHS) ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, यानी कम्युनिटी हेल्थ ऑफ़िसर (CHO) के 4,500 पदों पर रिक्तियों की घोषणा करते हुए बहाली के लिए आवेदन मांगे हैं. आधिकारिक रूप से अधिसूचना जारी हो चुकी है, और आधिकारिक वेबसाइट https://shs.bihar.gov.in/ पर आवेदन पत्र भरे जाने लगे हैं. योग्यता की शर्तों को पूरा करने वाले अभ्यर्थी गुरुवार, 21 नवंबर, 2024 को सायं 6 बजे तक आवेदन दाखिल कर सकते हैं.

CHO पद के लिए क्या है आयुसीमा...?

इस पद पर नियुक्ति के लिए जनरल तथा EWS वर्ग के इच्छुक पुरुष अभ्यर्थियों की अधिकतम आयुसीमा 42 वर्ष तथा इच्छुक महिला अभ्यर्थियों की अधिकतम आयुसीमा 45 वर्ष निश्चित की गई है. राज्य के अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए आयुसीमा 47 वर्ष निर्धारित की गई है. किसी भी अभ्यर्थी के लिए न्यूनतम आयुसीमा 21 वर्ष तय की गई है. सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर चयनित अभ्यर्थियों का वेतन ₹40000 प्रतिमाह होगा.

कितना देना होगा आवेदन शुल्क...?

CHO के पद पर आवेदन करने के इच्छुकों को जनरल, EWS, BC, EBC वर्ग से होने पर ₹500 शुल्क देना होगा. इन्हीं श्रेणियों की महिला अभ्यर्थियों को ₹250 आवेदन शुल्क अदा करना होगा. बिहार राज्य के SC, ST PWBD वर्ग के सभी महिला और पुरुष अभ्यर्थियों को ₹250 आवेदन शुल्क देना होगा.

किस वर्ग के लिए कितने पद आरक्षित...?

इस वक्त CHO पद के लिए कुल 4,500 रिक्तियां घोषित की गई हैं, जिनमें 979 वैकेन्सी अनारक्षित वर्ग के लिए हैं. EWS कैटेगरी के लिए 245 पद आरक्षित हैं, अनुसूचित जाति के लिए 1,243 तथा अनुसूचित जनजाति के लिए 55 पद आरक्षित किए गए हैं. EBS वर्ग के लिए 1,170 पद, BC वर्ग के लिए 640 पद तथा WBC वर्ग के लिए 168 पदों पर भर्ती की जाएगी.

CHO पद के लिए क्या है अर्हता...?

बिहार की स्टेट हेल्थ सोसाइटी द्वारा नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) के तहत घोषित की गई इन रिक्तियों के लिए आवेदन करने वाले किसी भी अभ्यर्थी के पास किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से BSc Nursing की उपाधि होनी चाहिए. इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी के पास इंडियन नर्सिंग काउंसिल अथवा स्टेट नर्सिंग काउंसिल से जारी छह माह का Certificate Course in Community Health सर्टिफिकेट होना भी अनिवार्य है. इन रिक्तियों से जुड़ी अन्य जानकारी SHS की आधिकारिक अधिसूचना से हासिल की जा सकती है.

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025 के लिए श्रद्धालुओं का Prayagraj पहुंचना शुरू | NDTV India