नीतीश कुमार: कितने मजबूत, कितने मजबूर
बिहार एक बार फिर चुनाव के मुहाने पर खड़ा है, ऐसे में आइए देखते हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ताकत, कमजोरियां, अवसर और खतरा क्या है और उनकी राजनीति कैसी रही है.

भारत के उत्तर में, जहाँ गंडक, कोसी और कमला— जैसी गंगा की सहायक नदियां बिहार के मैदानों में धीमे-धीमे बहती हैं, वहाँ नीतीश कुमार पिछले 20 साल से एक ऐसे राज्य को लीड कर रहे हैं, जो शांति से ज्यादा हंगामे का आदी है. साल 2005 में, जब उन्होंने लालू प्रसाद यादव के लंबे दबदबे से बिहार को निकाला था, उसके बाद से नीतीश वहां के चहेता चेहरा बने रहे, जो आखिरी तक डटा रहता है. बिहार से लाखों लोग काम की तलाश में दूसरे शहरों-और राज्यों में पलायन करते हैं. एक तरफ जहां हिंदी हार्टलैंड में हमेशा उथल-पुथल मची रही, वहीं बिहार में, अच्छे-बुरे वक्त में भी नीतीश कुमार बने रहे.
नीतीश कुमार का चेहरा
इस साल नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार आठवीं बार मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे. उनका चुनाव मैदान में उतरना एक अजूबा है. वे बिहार के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे हैं, 20 साल सत्ता में हैं फिर भी लोग उन्हें गेम-चेंजर, किंगमेकर या सर्वाइवर कहते हैं. आज के बड़े-बड़े नेताओं की तरह जोर-शोर से सत्ता पाने वालों से अलग, नीतीश एक शांत कारीगर की तरह हैं. वे गठबंधन बनाते-बिगाड़ते हैं, दोस्ती-वफादारी को नए सिरे से तय करते हैं. वो उतना ही सत्ता में रहते हैं जितना जरूरी है, कभी स्थायी होने का लालच किए बिना.
बिहार के मौसमों की किताब में नीतीश कुमार का करियर एक लंबे मानसून की तरह दर्ज है- 2005-10 में जोरदार बारिश, 2014-15 में रुकावट और उलट-पलट और उसके बाद रुक-रुक कर बौछारें. आँकड़े, टेबल में सजे, अपनी एक अलग कहानी कहते हैं. साल 2010 में नीतीश बिहार के सबसे बड़े प्रतीक थे. जेडीयू को 115 सीटें मिली थीं, सड़कों और स्कूलों में शांत लेकिन क्रांतिकारी बदलाव, लड़कियों के लिए साइकिल और कंप्यूटर, पंचायतों में महिलाओं के लिए 50 फीसदी आरक्षण. 2015 तक, उन्होंने अकेलापन छोड़कर पुराने विरोधियों के साथ गठजोड़ किया, लेकिन धीरे-धीरे ये रिश्ता कमजोर हो गया. साल 2020 में वे पुराने गठबंधन के साथ लौटे, लेकिन सुर्खियां कुछ और बनीं, बीजेपी को 74 और जेडीयू को 43 सीटें. अब नीतीश एक अनुभवी कंडक्टर से कहीं ज्यादा हैं, न कि अकेले गाने वाला सितारा.

नीतीश कुमार की ताकत और कमजोरियां
नीतीश कुमार की ताकत, उनकी कमजोरियों, उनके लिए अवसर और उनके खतरों (SWOT) का विश्लेषण किसी बिजनेस स्कूल की कवायद नहीं, बल्कि ये सोचने का मौका है कि इतने लंबे समय तक टिके रहना भी अपने आप में एक विचारधारा हो सकती है.
नीतीश की सबसे बड़ी ताकत यह है कि लोग उन्हें एक इंजीनियर से बने नेता के रूप में देखते हैं, जो बिहार में सुशासन वापस लाया. साल 2005 में जब उन्होंने सत्ता संभाली तो बिहार जंगल राज का पर्याय था, जहां कानून-व्यवस्था नाम की चीज नहीं थी. नीतीश ने शुरुआती सालों में हालात बदले, सड़कें ऐसी बनीं जिन पर गाड़ियां चल सकें, स्ट्रीट लाइटें जो सचमुच जलें, स्कूलों में टीचर ऐसे हुए जो पढ़ाने आएं और पुलिस जो गश्त करे. निराशा में डूबे बिहार के लिए यह किसी क्रांति से कम नहीं था.
तेजस्वी से अधिक नीतीश को पसंद करती हैं महिलाएं
हाल ही में हुए इंकइंसाइट ओपिनियन पोल के मुताबिक, 60.4 फीसदी महिलाएं नीतीश कुमार की अगुवाई वाले एनडीए को वोट देना चाहती हैं, वहीं केवल 28.4 फीसदी महिलाएं हीं तेजस्वी यादव के महागठबंधन को वोट दे सकती हैं. करीब 45 फीसदी महिलाओं ने कहा कि वे नीतीश को बिहार का मुख्यमंत्री चाहती हैं, जबकि 31 फीसदी ने तेजस्वी को चुना. ऐसे में नीतीश कुमार के पास अपने नजदीकी प्रतिद्वंद्वी पर 32 फीसदी का बड़ा लैंगिक बढ़त है. नीतीश के शांत और सादे अंदाज में कई महिलाएं न सिर्फ एक नेता, बल्कि सशक्तिकरण और बराबरी की उनकी यात्रा में एक साथी देखती हैं, जब वे वोट डालती हैं, तो ये सिर्फ लोकतंत्र का हिस्सा बनना नहीं, बल्कि बिहार की उभरती कहानी में अपनी भूमिका को मजबूत करना भी है.

नीतीश कुमार की जीवटता भी उनकी खासियत है, जो भारतीय राजनीति में कोई इत्तेफाक नहीं, बल्कि ताकत है. नीतीश ने बार-बार साथी बदले—कभी बीजेपी के साथ गए, फिर अलग हुए, वापस लौटे, फिर आरजेडी और कांग्रेस के साथ महागठबंधन में शामिल हुए और फिर वापस पलट गए. हर बार उन्होंने अपने फैसले को जरूरत बताया, न कि धोखा. उनके आलोचक, खासकर आरजेडी के लालू प्रसाद, उन्हें 'पलटू राम' कहते हैं. जहां लोग जोर-शोर से अपनी विचारधारा की बात करते हैं, वहां नीतीश एक व्यावहारिक और बीच का रास्ता चुनने वाले नेता के तौर पर चमके. उनका असली मंत्र हमेशा 'सुशासन' रहा, न कि कोई खास विचारधारा और इसीलिए वे बिना टूटे बार-बार दिशा बदल पाए. इसके अलावा, उनकी शख्सियत भी खास है, वे ज्यादा शोर-शराबा नहीं करते, आमतौर पर बिना चमक-दमक के, लेकिन लोगों को लगता है कि वे गंभीर, सादगी पसंद और भ्रष्टाचार से दूर हैं. नीतीश ने कभी बड़े-बड़े भाषण देने की कोशिश नहीं की, वे चुपचाप काम करने वाले प्रशासक बने. एक ऐसे राज्य के लिए, जो शोर और दिखावे से थक चुका था, उनकी यह सादगी और शांति लोगों को भरोसा देती थी.
नीतीश कुमार का बार-बार पलटना
लंबे समय तक सत्ता में बने रहने की अपनी कीमत होती है, जो बात पहले व्यावहारिक लगती थी, अब अवसरवाद जैसी दिखती है. बीजेपी से आरजेडी, फिर वापस बीजेपी और शायद कल को कहीं और. ये बार-बार का पलटना उन्हें एक बड़े नेता से ज्यादा पटना की राजनीतिक हवा में लहराते झंडे जैसा बना देता है. अगर ताकत जीवटता है, तो कमजोरी उस जीवटता का तरीका है. आज नीतीश को एक ऐसा नेता माना जाता है, जो अकेले जीत नहीं सकता और टिके रहने के लिए गठबंधनों पर निर्भर है.
सत्ता में लंबे समय तक रहने की थकान भी नीतीश पर साफ नजर आती है. नीतीश के शुरुआती सालों (2005-2010) की ताजगी अब फीकी पड़ चुकी है. हां, सड़कें बेहतर हुई हैं, लेकिन नौकरियां अब भी दिल्ली, पंजाब और मुंबई की ओर जा रही हैं. बिहार की प्रति व्यक्ति आय देश के ज्यादातर राज्यों से पीछे है. नीतीश की शराबबंदी नीति, जिसे पहले नैतिक सुधार के तौर पर खूब सराहा गया और महिलाओं में बहुत लोकप्रिय थी, अब काले बाजार, पुलिस की ज्यादती और रोज के पाखंड से जूझ रही है. उनकी निजी शांत और अलग-थलग रहने की शैली, जो पहले जातिगत राजनीति के उलझनों में एक ताकत थी, अब अलगाव और युवा मतदाताओं से जुड़ने में कमजोरी दिखती है, जो संयम नहीं, बल्कि जोश चाहते हैं. नीतीश 2000 के दशक के नेता हैं, जो अब भी 2020 के दशक में कमान संभालने की कोशिश कर रहे हैं.

नीतीश कुमार का बीच का रास्ता
नीतीश के लिए अवसर उनकी पुरानी सोच में है: बीच का रास्ता. आज भारत में, जहां हिंदू राष्ट्रवाद और क्षेत्रीय लोकप्रियता के बीच बंटवारा बढ़ रहा है, नीतीश अब भी संतुलन की जगह बनाए हुए हैं. वे सावधानी से जाति जनगणना, महिलाओं के लिए आरक्षण और सामाजिक न्याय की बात करते हैं. और जरूरत पड़ने पर हिंदुवादी ताकतों के लिए भी स्वीकार्य रहते हैं. अगर 2025 के बिहार चुनाव में बीजेपी और आरजेडी के बीच कड़ा मुकाबला हुआ, तो नीतीश फिर से वह शख्स हो सकते हैं, जिसके इर्द-गिर्द गठबंधन बनते हैं. उनके पास पुरानी यादों का भी मौका है. बिहार के कई लोगों के लिए, नीतीश वही नेता हैं जिन्होंने 1990 के दशक के बुरे दौर के बाद शासन में सम्मान वापस लाया. अगर वे इस कहानी को फिर से जगा सकें, लोगों को याद दिलाएं कि उन्होंने क्या किया तो वे इस शोर-शराबे वाले राजनीतिक झगड़े में जिम्मेदार बड़े की तरह अपनी जगह बरकरार रख सकते हैं. जैसा कि दुसाध जाति के एक गरीब रिक्शा चालक महेश ने मुझे हाल की बिहार यात्रा पर गर्व से बताया था, ''विकास ही नीतीशजी की पहचान है."
राष्ट्रीय स्तर पर, इंडिया गठबंधन एक ऐसे चेहरे की तलाश में है, जो सबको मंजूर हो. नीतीश की नरम, बीच का रास्ता चुनने वाली और सबके लिए स्वीकार्य छवि अभी पूरी तरह इस्तेमाल नहीं हुई है. वे कभी नरेंद्र मोदी जैसे नहीं हो सकते, लेकिन चुपके से मोदी के उलट हो सकते हैं- सादा, जमीन से जुड़ा और शांत.
नीतीश के सामने खतरा क्या है
आज नीतीश के सामने कई खतरे हैं. सबसे बड़ा दुश्मन है समय- 20 साल बाद, उनका अच्छा शासन भी पुराना गाना लगने लगा है. तेजस्वी यादव के पास जवानी का जोश है, बीजेपी के पास संगठन की ताकत और नीतीश बीच में फँसे हैं न तो हावी होने की ताकत, न ही पूरी तरह नजरअंदाज करने लायक. उनके बार-बार गठबंधन बदलने से न सिर्फ सहयोगी, बल्कि वोटर भी दूर हो सकते हैं, जो अब समझ नहीं पाते हैं कि नीतीश किसके लिए खड़े हैं. जितना वे इधर-उधर जाते हैं, उतना ही कम आगे बढ़ते दिखते हैं. आज की राजनीति में, जहां करिश्मा, सोशल मीडिया और बड़े-बड़े रैलियों का बोलबाला है, नीतीश का शांत और पुराना अंदाज थोड़ा बेमेल लगता है.
एक और खतरा है कि नीतीश को सिर्फ एक पुल की तरह याद किया जाए, जिसने बिहार को डूबने से बचाया, लेकिन उसे तरक्की की ऊंचाइयों तक नहीं ले जा सका. पिछले दो दशक में बिहार का जीएसडीपी कई बार दोहरे अंकों में बढ़ा, लेकिन फिर भी, बाकी राज्यों की तुलना में, ज्यादातर आर्थिक मानकों पर बिहार सबसे नीचे है. 2,000 साल से ज्यादा के गौरवशाली इतिहास वाला यह सांस्कृतिक रूप से समृद्ध राज्य, जिसमें मौर्य, गुप्त और सम्राट अशोक जैसे नाम शामिल हैं, नीतीश सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद समय के एक ठहरे हुए चक्र में फंसा लगता है, जिसे अर्थशास्त्री निम्न संतुलन का घातक जाल कहते हैं.

क्षेत्रीय ताकतों के बीच में नीतीश
2025 में नीतीश कुमार को देखना ऐसा है, जैसे बड़े-बड़े बादशाहों के दौर में एक जुझारू योद्धा को देखना. मोदी दिल्ली पर राज करते हैं, ममता पड़ोसी बंगाल पर काबिज हैं, योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में क्षेत्रीय ताकत की तरह उभरे हैं और बाकी क्षेत्रीय नेता अपने-अपने इलाकों में दहाड़ रहे हैं. लेकिन नीतीश एक शांत और अकेले योद्धा की तरह हैं, जो अपने गठबंधनों को उसी सावधानी से बनाते हैं जैसे कभी पुल बनाया करते थे. उनकी ताकत है उनकी सादगी, कमजोरी है जोश की कमी. उनका मौका है बीच का रास्ता और खतरा है समय.
और अंत में, SWOT विश्लेषण एक सिंगल पहेली में सिमट जाता है- नीतीश जरूरी भी हैं और अनदेखे भी. केंद्र में भी और किनारे भी, हमेशा मौजूद भी हैं, फिर भी मंच पर पूरी तरह कब्जा नहीं कर पाते हैं. शायद यह कोई कमजोरी नहीं, बल्कि उनके टिकने की ताकत का राज है. अपने राज्य से बहने वाली गंगा की तरह, नीतीश चमकने की कोशिश नहीं करते, वे बस चलते रहना चाहते हैं. बिहार में, यह चलते रहना ही अपने आप में एक क्रांति है.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी को 111वीं गाली, फिर पड़ेगी विपक्ष पर भारी?
-
रिपोर्टर की डायरी: बलविंदर के आंसू, नेपाली युवक की बेबसी... धराली और दर्द का वो सैलाब
धराली धीरे धीरे सदमे से उबर रहा है, लेकिन जिंदगी अभी भी थमी हुई है. 40 से 50 फीट तक का मलबा धराली के जिस्म को जकड़े हुए है. इससे वह कब आजाद होगा किसी को नहीं पता. NDTV रिपोर्टर किशोर रावत ने धराली के दर्द को करीब से देखा. बढ़िए एक रिपोर्टर की आंखोंदेखी...
-
जस्टिस वर्मा केस के बहाने समझें महाभियोग की पूरी ABCD... आज तक क्यों नहीं हटाए जा सके कोई जज?
All About Impeachment: महाभियोग प्रस्ताव होने के बाद जज पर क्या कार्रवाई होती है? पहली बार महाभियोग कब लाया गया? देश के इतिहास में ऐसा कब-कब हुआ? क्या कार्रवाइयां हुईं? ये सारी जानकारी भी हम यहां देने जा रहे हैं.
-
2013 में केदारनाथ... 2025 में धराली, सैलाब में तबाह दो जगहों की रूह कंपाने वाली कहानी
उत्तरकाशी का धराली गांव पर्यटकों में खासा लोकप्रिय है, लेकिन अब यहां रूह कंपाने वाली त्रासदी की दर्दनाक चीखें गूंज रही हैं. सैलाब ने जिस तरह धराली में तबाही मचाई, वैसा ही सैलाब 2013 में केदारनाथ के ऊपर से भी आया था. धराली और केदारनाथ में आपदा से पहले और बाद के हालात पर एक नजर-
-
ओ डाकिया बाबू, रजिस्ट्री आई क्या? 148 साल के किस्सों-यादों के साथ हो रही इस डाक सेवा की विदाई
Registered Post Nostalgia Story: हर छोटी बड़ी खुशखबरी अक्सर डाकिये की थैली में रजिस्ट्री की शक्ल में आती थी. खासकर सेना में बहाली की पहचान ही इसी रजिस्ट्री से जुड़ी थी. युवाओं को महीनों तक अपने पते पर इसी एक 'रजिस्ट्री' का बेसब्री से इंतजार रहता था.
-
"हम चारा, रेत पीसकर खिलाने को मजबूर": गाजा में जिंदगी की जंग लड़ते 2 भूखे नवजात बच्चों का दर्द
Gaza Ground Reality: गाजा उजड़ रहा है, मौत की पहली कतार में ये दुधमुंहे बच्चे हैं जिनकी जुबान को दूध लगे हफ्ते गुजरते चले जा रहे हैं. मौत हर घर पर दस्तक दे रही है, हर दूसरा घर अपने बच्चों को अपने हाथ से दफना रहा है.
-
ट्रंप के भारत पर 25% टैरिफ लगाने की इनसाइड स्टोरी...रुपये, शेयर बाजार, उद्योगों पर कैसा असर, जानिए हर एक बात
US Tariff on India Impact: अमेरिका के इस टैरिफ से दोनों देशों के व्यापारिक संबंधों में तनाव बढ़ सकता है. ट्रंप प्रशासन की संरक्षणवादी नीतियां और भारत पर 'उच्च टैरिफ' लगाने का आरोप व्यापारिक रिश्तों को जटिल बना रहा है.
-
ज्योति-आलोक मौर्य केस: क्या पत्नी से गुजारा-भत्ता मांग सकता है पति? क्या कहता है कानून, वकील से जानिए
इस मामले ने एक बार फिर भारतीय न्याय संहिता और हिंदू विवाह अधिनियम, 1955 के तहत भरण-पोषण के प्रावधानों पर बहस छेड़ दी है. इन प्रावधानों को विस्तार से समझने के लिए हमने पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ता कुमार आंजनेय शानू से बात की.
-
World Emoji day: क्या एक दिन शब्दों को बेदखल कर देंगे इमोजी?
क्या धीरे-धीरे इमोज़ी ही हमारी भाषा बनती चली जाएगी? उसका अपना व्याकरण स्थिर हो जाएगा? क्या हम अक्षरों और शब्दों की दुनिया को पीछे छोड़ मुद्राओं और तस्वीरों से अपनी नई भाषा बनाएंगे?अभी यह बहुत दूर का सवाल है, लेकिन ताज़ा सच्चाई यह है कि अपने डिजिटल संवाद में हम लगातार इमोजी-निर्भर होते जा रहे हैं.
-
तमिल से लेकर मराठी पर राजनीति, अंग्रेजों की भड़काई आग आज भी सुलग रही
1953 में आंध्र प्रदेश के गठन से लेकर अब तक भाषा विवाद ने देश की राजनीति बदल दी है. भाषा विवाद से डीएमके(DMK) और शिवसेना से लेकर टीएमसी(TMC) तक ने ताकत पाई है. भारतीय भाषाओं की इस लड़ाई का फायदा विदेश से आई अंग्रेज़ी को हो गया और वो मजबूत हो गई.
-
वोटर लिस्ट बवाल: साल 2005, जब बिहार में वोटर बढ़ने के बजाय घटे और खत्म हो गया लालू राज
Voter List Revision in Bihar: बिहार में चुनाव से पहले वोटर लिस्ट की जांच का काम चल रहा है. विपक्ष इसे वोटबंदी का नाम दे रहा है. हालांकि चुनाव आयोग इसे जरूरी कदम बता रहा है. NDTV Data Story में आज पढ़िए उस चुनाव की कहानी, जब बिहार में वोटर बढ़ने के बजाए घटे और राज्य से लालू का राज खत्म हो गया.
-
न्यूज़ अपडेट्स
-
फीचर्ड
-
अन्य लिंक्स
-
Follow Us On