पॉल वॉकर की मॉडल बेटी मिडो वॉकर ने रचाई शादी, विन डीजल ने निभाई पिता की भूमिका- देखें Photos और Video

मिडो वॉकर (Meadow Walker) ने अपने बॉयफ्रेंड से शादी रचा ली है. वेडिंग की कुछ तस्वीरें मिडो ने अपने इंस्टा अकाउंट पर पोस्ट की हैं, जिसमें वो पॉल वॉकर के को स्टार रहे विन डीजल (Vin Diesel) के साथ नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
मिडो वॉकर ने रचाई शादी
नई दिल्ली:

फास्ट एंड फ्यूरियस स्टार पॉल वॉकर को भूल पाना आसान नहीं. उनकी बेटी मिडो वॉकर (Meadow Walker) ने अपने बॉयफ्रेंड से शादी रचा ली है. फैमिली और फ्रेंड्स के बीच हुए एक फंक्शन में मिडो ने एक्टर लुइस थॉरटन- एलन को अपना दूल्हा चुन लिया. इस वेडिंग की कुछ तस्वीरें मिडो ने अपने इंस्टा अकाउंट पर पोस्ट की हैं. जिसमें वो पॉल वॉकर (Paul Walker) के को स्टार रहे विन डीजल (Vin Diesel) के साथ नजर आ रही हैं. विन डीजल उन्हें वेडिंग फ्लोर तक लेके जा रहे हैं. पॉल वॉकर के साथ फास्ट एंड फ्यूरियस के छह भागों में काम कर चुके हॉलीवुड स्टार विन वेडिंग सेरेमनी में मिडो के गॉडफादर बने.

मिडो वॉकर ने इस मौके पर व्हाइट अवरग्लास शेप गाउन पहना. इस दिन को और खास बनाने के लिए मिडो ने गिवेंची हॉट कुटूर का डिजाइन किया हुआ ये ड्रेस चुना. सामने से हॉल्टर नेक और बैकलेस डिजाइन वाले गाउन को मिडो ने टिफिनी एंड कं. की ज्वैलरी के साथ पेयर किया. उस पर सिंपल और छोटा वेल लेकर वो वेडिंग फ्लोर तक पहुंची. बीच साइड वेडिंग में उनके इस सिंपल यट गॉर्जियस लुक ने काफी तारीफें बटोरी हैं. वंडर वुमन बनने वाली गैल गैडोट ने मिडो की तारीफ में हार्ट का इमोजी पोस्ट किया है. और शुभकामनाएं दी हैं.

Advertisement

Advertisement

मिडो ने इंस्टाग्राम पर जो लिंक शेयर की हैं उनमें से एक में वो हॉलीवुड स्टार विन डीजल के साथ वेडिंग के लिए जाती नजर आ रही हैं और दूसरी पिक में वो अपने हमसफर के साथ हैं. आपको बता दें कि विन डीजल और पॉल वॉकर ने कई फिल्मों में तो साथ काम किया ही है दोनों अच्छे कोस्टार और दोस्त भी रहे हैं. साल 2013 में हुए एक हादसे के बाद पॉल वॉकर ने दुनिया को अलविदा कह दिया. उसके बाद विन डीजल ने ही दोस्ती का फर्ज अदा किया. पॉल वॉकर की भूमिका और जिम्मेदारी दोनों निभाते हुए वो मिडो के गॉड फादर बने.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश