रिलीज से पहले हो गया खुलासा 'स्क्विड गेम 2' में दिखाई देंगे ये खौफनाक गेम ? वीडियो देख उड़ जाएंगे होश

साउथ कोरियन वेब सीरीज 'स्क्विड गेम' पूरी दुनिया में मशहूर है. छोटे बच्चों के गेम पर आधारित सीरीज की खौफनाक कहानी ने काफी सुर्खियां बटोरी हैं. 'स्क्विड गेम' का दूसरा सीजन बहुत जल्द रिलीज होने वाला है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
रिलीज से पहले हो गया खुलासा 'स्क्विड गेम 2' दिखाई देंगे ये खौफनाक गेम
नई दिल्ली:

साउथ कोरियन वेब सीरीज 'स्क्विड गेम' पूरी दुनिया में मशहूर है. छोटे बच्चों के गेम पर आधारित सीरीज की खौफनाक कहानी ने काफी सुर्खियां बटोरी हैं. 'स्क्विड गेम' का दूसरा सीजन बहुत जल्द रिलीज होने वाला है. बीते दिनों मेकर्स ने शानदार अंदाज में 'स्क्विड गेम 2' की घोषणा की है. वहीं इस वेब सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे दर्शक काफी एक्साइटेड हैं कि 'स्क्विड गेम 2' कौन से खतरनाक गेम देखने को मिलेंगे. तो आज हम आपकी एक्साइटमेंट को थोड़ा और बढ़ा देते हैं. 

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसको देखकर 'स्क्विड गेम 2' का इंतजार कर रहे दर्शक अंदाजा लगा रहे हैं कि वेब सीरीज में इन्हीं गेम्स को दिखाया जाएगा. Lilyon Makeup ने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में कुछ लोग बच्चों के गेम खेलते दिखाई दे रहे हैं. वहीं वीडियो में 'स्क्विड गेम' के गेटअप में कुछ लोग नजर आ रहे हैं. जिससे बहुत से लोग अंदाज लगा रहे हैं कि 'स्क्विड गेम 2' में यही गेम दिखाए जाएंगे जो लोगों की जान लेते नजर आएंगे. वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें.

हालांकि वेब सीरीज में क्या नया रहने वाला इसको लेकर अभी तक 'स्क्विड गेम 2' के मेकर्स ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. सोशल मीडिया पर गेम्स खेलते लोगों का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 'स्क्विड गेम' के दर्शक वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि 'स्क्विड गेम 2' जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाला है. इसके डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और क्रिएटर ह्वांग डोंग-हुकू हैं. 

अभिनेता विजय देवरकोंडा NDTV के शो 'जय जवान' में जवानों के जोश और जज्‍बे से होंगे रूबरू

Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025: Rohit Sharma, WPL और World Cup Final पर Jay Shah ने क्या बताया?