7 अप्रैल को रिलीज हो रही है 'द पोप्स एग्जॉर्सिस्ट'
नई दिल्ली:
एक पादरी ने अपनी जिंदगी में हजारों लोगों को भूत-प्रेतों से मुक्ति दिलाने का दावा किया था. अब उसी पादरी की जिंदगी पर हॉलीवुड ने एक फिल्म बनाई है और जल्द ही यह सिनेमाघरों में दस्तक देने भी जा रही है. इटली के कैथोलिक पादरी ग्रैबियल अमॉर्थ के जीवन पर बनी फिल्म का नाम है 'द पोप्स एक्सॉर्सिस्ट.' इस अमेरिकी सुपरनैचुरल फिल्म में फादर गैब्रियल अमॉर्थ का किरदार ऑस्कर पुरस्कार विजेता मशहूर एक्टर रसेल क्रो ने निभाया है. फिल्म में रसेल क्रो के अलावा डेनियन जोवैटो, एलेक्स एसो और फ्रेंको नीरो लीड रोल में हैं. फिल्म को जूलियस एवेरी ने डायरेक्ट किया है.
Featured Video Of The Day
Ind Vs Pak Final: क्यों सुर्खियों में रहा Asia Cup 2025?|Viral Moments|#nohandshake #suryakumaryadav