इस पादरी ने हजारों लोगों को प्रेत बाधा से दिलाई मुक्ति, अब इनकी लाइफ पर आ रही है रोंगटे खड़े कर देने वाली फिल्म

हॉलीवुड फिल्म 'द पोप्स एक्सॉर्सिस्ट' भारत में इंग्लिश, हिंदी, तमिल और तेलुगू में 7 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में रसेल क्रो फादर गैब्रियल अमॉर्थ का किरदार निभा रहे हैं जिन्होंने हजारों लोगों को प्रेत बाधा से मुक्ति दिलाई है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
7 अप्रैल को रिलीज हो रही है 'द पोप्स एग्जॉर्सिस्ट'
नई दिल्ली:

एक पादरी ने अपनी जिंदगी में हजारों लोगों को भूत-प्रेतों से मुक्ति दिलाने का दावा किया था. अब उसी पादरी की जिंदगी पर हॉलीवुड ने एक फिल्म बनाई है और जल्द ही यह सिनेमाघरों में दस्तक देने भी जा रही है. इटली के कैथोलिक पादरी ग्रैबियल अमॉर्थ के जीवन पर बनी फिल्म का नाम है 'द पोप्स एक्सॉर्सिस्ट.' इस अमेरिकी सुपरनैचुरल फिल्म में फादर गैब्रियल अमॉर्थ का किरदार ऑस्कर पुरस्कार विजेता मशहूर एक्टर रसेल क्रो ने निभाया है. फिल्म में रसेल क्रो के अलावा डेनियन जोवैटो, एलेक्स एसो और फ्रेंको नीरो लीड रोल में हैं. फिल्म को जूलियस एवेरी ने डायरेक्ट किया है.

Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: Allu Arjun के घर फेंके टमाटर, की तोड़फोड़, अब क्यों मचा बवाल? | Pushpa 2 | NDTV