Jumanji मूवी की यह लड़की बन चुकी है सुपरस्टार, निभाया है स्पाइडर-मैन की प्रेमिका का किरदार- देखें लेटेस्ट फोटो

बॉलीवुड हो या हॉलीवुड. कई फिल्मों में नन्हे एक्टर आए और छा गए. Jumanji की यह नन्ही लड़की भी आपको याद होगी. जिसने स्पाइडरमैन और द पॉवर ऑफ डॉग जैसी फिल्मों में काम किया है. लेकिन लेटेस्ट फोटो कर देंगी हैरान.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
मिलें जुमांजी की स्टार कर्स्टन डंस्ट से
नई दिल्ली:

बॉलीवुड हो या हॉलीवुड. कई फिल्मों में नन्हे एक्टर आए और छा गए. हालांकि कई एक्टर ऐसे भी रहे जो बड़े होकर एक्टिंग की दुनिया में जादू नहीं कर सके और गुमनामी के अंधेरे में खो. लेकिन ऐसे भी कई एक्टर हैं जिन्होंने कामयाबी के दामन को नहीं छोड़ा और आज भी उनका सिनेमा की दुनिया में दमखम कायम है. 1995 की सुपरहिट फिल्म Jumanji तो शायद आपको याद ही होगी. यह कहानी थी दो बच्चों की जो इस गेम को खेलते हैं, और जानते नहीं हैं कि वह इसका हिस्सा बन जाएंगे. 'जुमांजी' में Kirsten Dunst ने नन्हीं जूडी का किरदार निभाया था. उनके इस किरदार को खूब पसंद किया गया था. लेकिन कर्स्टन अब बड़ी हो गई हैं और उनकी गिनती हॉलीवुड की शानदार अभिनेत्रियों में होती है. 

हॉलीवुड फिल्म Jumanji की जूडी Kirsten Dunst की लेटेस्ट फिल्म 'द पॉवर ऑफ डॉग' है, यह एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है और इस फिल्म को दुनिया भर में जमकर तारीफ भी मिल रही है. फिल्म में कर्स्टन अहम रोल में हैं और उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ भी हो रही है.

यही नहीं, कर्स्टन डंस्ट स्पाइडर-मैन सीरीज में सुपरहीरो की प्रेमिका का किरदार भी निभा चुकी हैं. वह स्पाइडर-मैन के तीन पार्ट में नजर आई थीं. इस तरह पीटर पार्कर और मेरी जेन का यह रोमांस भी काफी पॉपुलर हुआ था.

Advertisement

अगर बात Kirsten Dunst के करियर की करें तो उन्होंने ग्लैमर की दुनिया में तीन साल की उम्र में कदम रख दिया था. वह टीवी विज्ञापनों में नन्ही फैशन मॉडल के तौर पर आती थीं. 1988 में वह 'सैटरडे नाइट लाइव' में जॉर्ज एच.डब्ल्यू. बुश की पोती के तौर पर भी शामिल हुई थीं. उनका जन्म 30 अप्रैल, 1982 को हुआ था.

Advertisement

कर्स्टन ने वूडी एलन की फिल्म में छोटे से रोल से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. लेकिन उन्हें बड़ी ब्रेक मिला 1994 में, वह टॉम क्रूज और ब्रैड पिट की फिल्म 'इंटरव्यू विद वैम्पायर' में नजर आईं. इसके बाद उनकी फिल्म 'जुमांजी' रिलीज हुई और उनका एक्टिंग का करियर दौड़ पड़ा. इस तरह वह हॉलीवुड की जानी-मानी अदाकारा बन चुकी हैं. 

Advertisement

Looop Lapeta की एक्ट्रेस Taapsee Pannu, एक्टर Tahir Raj Bhasin और डायरेक्टर Aakash Bhatia से बातचीत

Featured Video Of The Day
Meerut में Toll कर्मियों ने Army के जवान को खंभे से बांधकर पीटा, Video Viral | UP News