Money Heist Season 5 Volume 2: 'मनी हाइस्ट' को खास बनाते हैं ये 5 कारण, जल्द देख डालिए सबसे चर्चित वेब सीरीज

Money Heist Part 2 Volume 5: जान लीजिए ऐसे कुछ कारण जिसकी वजह से 'मनी हाइस्ट' इस कदर लोगों का प्यार और अवॉर्ड्स बटोर रही है और क्यों इसे देखा जाना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Money Heist Season 5 Volume 2: 'मनी हाइस्ट' को खास बनाते हैं ये 5 कारण, जल्द देख डालिए सबसे चर्चित वेब सीरीज
Money Heist Part 2 Volume 5: 'मनी हाइस्ट' के 5 खास कारण
नई दिल्ली:

क्या आपने नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई मनी हाइस्ट वेब सिरीज देखी है. अगर नहीं देखी तो देख डालिए. इन दिनों इस सीरीज की चर्चा काफी है और कई सिनेमा प्रेमी इसे देखने की सलाह भी दे रहे हैं. ये नेटफ्लिक्स का पहला ऐसा नॉन इंग्लिश स्पीकिंग शो है जिसे सबसे ज्यादा बार देखा गया. ये सीरीज बेस्ट ड्रामा सीरीज का इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड भी जीत चुकी है. अब जान लीजिए ऐसे कुछ कारण जिसकी वजह से मनी हाइस्ट इस कदर लोगों का प्यार और अवॉर्ड्स बटोर रही है और क्यों इसे देखा जाना चाहिए.

सस्पेंस ऐसा जिससे आखिर तक बनी रहेगी क्यूरिओसिटी 

सस्पेंस से भरी कई मूवीज या वेब सिरीज आपने देखी होगी. मनी हाइस्ट का सस्पेंस उनसे जरा हट कर है. हम यहां आपको स्पॉइलर्स नहीं दे सकते. पर, इतना तो बता ही सकते हैं कि जब जब वेबसिरीज में रॉबरी प्लान की जाती है. वो लोगों का एक्साइटमेंट बढ़ा देती है. हर लूट को इतनी प्लानिंग के साथ अंजाम दिया जाता है कि आखिरी तक सस्पेंस बरकरार रहता है. यही दर्शकों की जिज्ञासा को फिल्म से जोड़े रखता है.

Advertisement

दिलचस्प किरदार

फिल्म में हर कैरेक्टर भी सही जगह फिट नजर आता है. मजेदार बात ये है कि शो में उन्हें दिलचस्प नाम दिए गए हैं. शुरूआत में आधे शो तक तो कैरेक्टर का असल नाम ही नहीं पता चलता. उन्हें शहरों के नाम से बुलाया जाता है. टोक्यो, नैरोबी, मॉस्को, डेनवर जैसे शहरों के नाम शो में कैरेक्टर के नाम हैं. ये फैक्टर फिल्म के रहस्य को और गहरा कर देता है.

Advertisement

क्रिएटिविटी और इनोवेशन

शो का स्क्रीनप्ले, कॉस्ट्यूम्स, प्लॉट और डायलॉग, वो हर चीज को एक फिल्म को या शो को बेहतर से बेहतरीन बनाती है. वो मनी हाइस्ट में पूरी क्रिएटिविटी के साथ पेश की गई है. यही वजह है कि शो का हर सीजन देखने वाला भी आसानी से ये अंदाजा नहीं लगा सकता कि आगे क्या होगा और कैसे होगा.

Advertisement

एडवेंचर से भरपूर

मनी हाइस्ट के पांच सीजन आ चुके हैं. एक भी सीजन देखकर दर्शकों को ये नहीं लगा कि फिल्म में कोई पुराना एडवेंचर दोहराया गया है. यही वजह है कि दर्शक इसे देखकर रोमांचित हो रहे हैं. हर बार एक नए सरप्राइज के साथ शो स्क्रीन पर नजर आता है. एडवेंचर से भरपूर यही फेक्टर शो को खास बनाता है.

Advertisement

स्टोरी ट्रीटमेंट

मजेदार बात ये भी है कि कहानी खत्म होने तक दर्शक की सहानुभूति रॉबरी को अंजाम देने वालों के साथ नजर आती है.  क्योंकि, ये लुटेरे कभी किसी को नुकसान नहीं पहुंचाते, न किसी को बंदी बनाते हैं न खून खराबा करते हैं. इस सीरीज में दर्शकों का झुकाव खुद ब खुद उन लोगों के साथ हो जाता है जो लुटेरे हैं. स्टोरी की यही खूबी है दर्शक रॉबर्स के साथ कब कैसे खुद को जोड़ लेते हैं उन्हें पता नहीं चलता. ये फैक्टर दर्शकों को बांधे रखता है.

Featured Video Of The Day
UP Board Result 2025: Class 10th and 12th Results Date Announced! Official Site, Digilocker के अलावा NDTV पर करें चेक