पॉपुलर अमेरिकी टेलीविजन होस्ट और कॉमेडियन स्टीव हार्वे को लेकर एक झूठी अफवाह वायरल हुई. दावा किया जाने लगा कि उनका निधन हो गया है. ये खबर सुनकर उनके फैन्स सदमे में थे. जब ये खबर स्टीव तक पहुंची तो वो भी हैरान थे लेकिन उन्होंने इस मौके पर भी अपने ही अंदाज में जवाब दिया. स्टीव ने इसके जवाब में अपनी एक तस्वीर शेयर की जिसमें वो फोन चलाते दिख रहे हैं. इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, मैं यह देखते हुए कि RIP हार्वे ट्रेंड कर रहा है. उनका ये ट्वीट देखकर लोग हंस तो पड़े लेकिन उनकी वो चिंता भी भुलाई नहीं जा सकती.
कहां से आया RIP हार्वे
बता दें कि ट्विटर ट्रेंड 'आरआईपी हार्वे' का कनेक्शन Kentucky radio station KSR के रेगुलर कॉलर Harvey Doyle से जुड़ा था. उनका निधन हो गया था और इसकी खबर 18 जुलाई को दी गई थी. स्टेशन के होस्ट मैट जोन्स ने कहा, “आज उनके पेज पर यह पोस्ट किया गया कि ग्रेट केएसआर कॉलर हार्वे का निधन हो गया है. जाहिर तौर पर हम कल इसके बारे में ज्यादा बात करेंगे लेकिन यह दर्दनाक खबर है जो मुझे बहुत दुखी रही है."
इसके बाद रेडियो लिसनर्स ने हैशटैग 'आरआईपी हार्वे' का इस्तेमाल कर अपना दुख जाहिर किया. हालांकि, नाम एक जैसे होने की वजह से कुछ लोगों ने स्टीव हार्वे से जोड़ लिया. इस वजह से कनफ्यूजन की हालत पैदा हो गई. लोग स्टीव को लेकर पोस्ट करने लगे. यही पोस्ट जब घूमते-घूमते उन तक पहुंची तो उन्होंने रिएक्ट कर अपनी मौत की खबर को झूठ साबित कर दिया और असली हार्वे के बारे में सबको पता चला. जिन्हें लेकर ये RIP मैसेज किए जा रहे थे.