NMACC 2nd Day: 'स्पाइडर मैन' स्टार्स Zendaya की साड़ी तो टॉम हॉलैंड की स्माइल पर आया फैंस का दिल, सामने आए इवेंट के अनदेखे पल

इवेंट में Zendaya ने नीले रंग की सीक्विन साड़ी पहनी थी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लगीं. इतना ही नहीं वह पैपराजी के सामने नमस्कार का पोज करते हुए भी दिखीं जबकि टॉम हॉलैंड ब्लैक सूट में नजर आए. इस इवेंट की इनसाइड तस्वीरें औऱ वीडियो भी सामने आ गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
अंबानी इवेंट में जेंडाया और गीगी हदीद ने पहनी साड़ी
नई दिल्ली:

NMACC 2nd Day: एक बार फिर नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर का इवेंट चर्चा में आ गया है, जिसमें बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड के सितारे भी पहुंचे. हालांकि इवेंट के पहले दिन फैंस को केवल बॉलीवुड सितारों के अलावा गीगी हदीद की झलक देखने को मिली. लेकिन दूसरे दिन स्पाइडर मैन फेम स्टार एक्ट्रेस जेंडाया और टॉम हॉलैंड भी नजर आए. जहां दोनों ने तस्वीरें भी खिंचवाई. वहीं उनका लुक देख फैंस भी तारीफें किए बिना नहीं रह पाएंगे.   

इवेंट में Zendaya ने नीले रंग की सीक्विन साड़ी पहनी थी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लगीं. इतना ही नहीं वह पैपराजी के सामने नमस्कार का पोज करते हुए भी दिखीं, जिसे देखकर फैंस तारीफें कर रहे हैं. इसके अलावा सुपरमॉडल Gigi Hadid भी एक बार फिर इंडियन अटायर में नजर आई.

लुक की बात करें तो सफ़ेद और सुनहरे रंग की साड़ी के साथ हैवी ब्लाउज ने फैंस का ध्यान खींचा. एक्टर टॉम हॉलैंड की बात करें तो वह ब्लैक सूट में डैशिंग लग रहे थे. वहीं उनका मजाकिया अंदाज फैंस को काफी पसंद आया. 

बॉलीवुड भी नहीं रहा पीछे

जहां हॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने इंडियन अवतार में सुर्खियां बटोरी तो वहीं मलाइका अरोड़ा, भूमि पेडनेकर और प्रियंका चोपड़ा ने अपने फैशनेबल अवतार से फैंस का ध्यान खींचा. वहीं इस इवेंट में रेखा और काजोल के साथ उनकी बेटी न्यासा ने भी अपने फैशन से फैंस का दिल जीता, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. 

Advertisement

नीता, मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर का दूसरा दिन, स्टाइलिश लुक में दिखा अंबानी परिवार

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump Inauguration: डोनाल्ड ट्रंप ने America के 47वें President के तौर पर ली Oath