Box Office Collection Day 9: Spider-Man No Way Home की नहीं रुकी रफ्तार, पार किया 150 करोड़ का आंकड़ा

विदेशों के साथ ही देसी बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखाने वाली फिल्म 'स्पाइडर-मैन: नो वे होम' ने दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना ली है. इस फिल्म को जॉन वाट्स ने डायरेक्ट किया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Box Office Collection Day 9: Spider-Man No Way Home की नहीं रुकी रफ्तार
नई दिल्ली:

विदेशों के साथ ही देसी बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखाने वाली फिल्म 'स्पाइडर-मैन: नो वे होम' ने दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना ली है. इस फिल्म को जॉन वाट्स ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में टॉम हॉलैंड स्पाइडर-मैन का किरदार निभा रहे हैं जबकि जेंडाया उनकी गर्लफ्रेंड के रोल में हैं. दोनों की ही केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आ रही है. जितनी ये शानदार फिल्म है उतना ही फिल्म का दमदार कलेक्शन आया है. सोर्स के मुताबिक फिल्म 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है.


इस दिन इतनी रही कमाई 

  • गुरुवार - 32.67 रुपये
  • शुक्रवार - 20.37 करोड़ रुपये
  • शनिवार -  26.10 करोड़ रुपये
  • रविवार - 29.23 करोड़ रुपये
  • सोमवार - 12.10 करोड़ रुपये
  • मंगवार - 10.4 करोड़ रुपये
  • बुधवार - 8.7 करोड़ रुपये
  • बृहस्पतिवार - 8.5 करोड़ रुपये (अनुमान)

वहीं शुक्रवार को फिल्म ने 5 करोड़ की कमाई की है यानी की फिल्म की टोटल कमाई 153.7 करोड़ रुपये है. फिल्म ने नवें दिन 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. 

स्पाइडर-मैन फिल्म के लेकर आर्दश कहते हैं- महामारी के दौर में भी फिल्म का प्रदर्शन देखने लायक था. स्पाइडरमैन बिज़ एक आई ओपनर है. सुपर-स्ट्रॉन्ग, छठे दिन भी दोहरे आंकड़े ₹ 200 करोड़ हिट कर सकता है अगर यह गति जारी रखता है. गुरु 32.67 करोड़, शुक्र 20.37 करोड़, शनि 26.10 करोड़, सूर्य 29.23 करोड़, सोम 12.10 करोड़, मंगल 10.40 करोड़। कुल: ₹ 130.87 करोड़ नेट बीओसी #India biz, ”
 

Featured Video Of The Day
Germany Christmas Market हमले में 7 भारतीयों के घायल होने की खबर | BREAKING NEWS