सांपों का संसार हमेशा रोमांचित करता रहा है, रील वर्ल्ड को भी और रियल वर्ल्ड को भी. इस अजूबी दुनिया पर हॉलीवुड में कई फिल्में बन चुकी हैं. वैसे ही ये दुनिया बड़ी रहस्यमयी है लेकिन फिल्मों में जिस अंदाज में इस दुनिया को रचा गया है वो उनके रहस्यों को और भी गहरा बनाती है और कई बार डरावना भी. जिसमें थ्रिल और सस्पेंस भी भरपूर मिलता है. आप भी अगर फिल्मी दुनिया में किसी काल्पनिक रोमांच और थ्रिल के शौकीन हैं तो सांपों पर बनी ये हॉलीवुड मूवीज आपके लिए परफेक्ट हैं. आपको बताते हैं ऐसी ही फिल्मों की लिस्ट.
स्नेक्स ऑन अ प्लेन (2006)
सांपों के इर्द गिर्द घूमने वाली ये फिल्म एक प्लेन की कहानी है. आकाश में हजारों फीट उड़ते प्लेन में सैकड़ों जहरीले सांप घुस जाते हैं. उन सांपों से पैसेंजर्स को बचाता है प्लेन में मौजूद एक एफबीआई एजेंट. हवा में उड़ते प्लेन को सांपों से बचाने की कवायद रोंगटे खड़े करने वाली है.
एनाकोंडा (1997)
एक सांप जिसकी लंबाई और चौड़ाई कल्पना से परे है, जो चुटकियों में कई इंसानों को चट कर जाता है. ऐसे खतरनाक सांप की खोज में निकली है एक टीम. एनाकोंडा ऐसे ही घातक सांप का नाम है, जिस पर पहले एनाकोंडा बनी और फिर एनाकोंडा द हंट फॉर द ब्लड ओर्चिड. दोनों ही फिल्में रहस्य और थ्रिल से भरपूर है. एनाकोंडा द हंट फॉर द ब्लड ओर्चिड आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. इसके बाद भी एनाकोंडा सीरीज की कई फिल्में रिलीज हुई.
पायथन (2000)
120 फीट लंबे पायथन की डरावनी कहानी है पायथन. जिसकी शुरुआत एक कार्गो प्लेन से होती है. प्लेन क्रैश हो जाता है. क्रैश प्लेन की सिर्फ एक ही चीज बचती है जो धीरे धीरे लोगों को खत्म करती जाती है. एक साइंटिस्ट इस राज को फाश करता है कि एक डरावना, जहरीला और बहुत बड़ा सांप इन घटाओं को अंजाम दे रहा है.
कॉपरहेड (1983)
नाग नागिन के बदले पर हिंदी में बहुत फिल्में बनी हैं. हॉलीवुड में भी ऐसी फिल्म बनी कॉपर हेड. जिसमें एक परिवार अपने घर पर नजर आने वाले सांपों को मार देता था. एक दिन कहानी में ट्विस्ट आया. बदले की घड़ी शुरू हुई, लेकिन बदला लेने एक नहीं कई सांप पहुंचे. इसके बाद फिल्म में खतरनाक ट्विस्ट एंड टर्न्स आने शुरू होते हैं.
जेनिफर (1978)
इच्छाधारी नागिन की कहानी सुनी है. ये फिल्म भी कुछ ऐसी ही है. जिसमें एक लड़की को उसके स्कूल के बच्चे लगातार परेशान करते हैं. चुपचाप सहती हुई लड़की एक दिन बदला लेने पर अमादा हो जाती है. उसे अहसास होता है कि वो सांपों से बात कर सकती है. बस उसके इशारे पर सांप उसका बदला लेने निकल पड़ते हैं. हालांकि लड़की इच्छाधारी नागिन नहीं बनती लेकिन अपनी इच्छा के अनुसार सांपों से बहुत कुछ करवा लेती है.