अमेरिका की मशहूर मॉडल और रियलिटी शो सेलिब्रिटी कायली जेनर (Kylie Jenner) दुनिया की उन हस्तियों में से एक हैं जिनके सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स की संख्या काफी ज्यादा है. लेकिन उन्हें अब मशहूर अमेरिका सिंगर सेलेना गोमेज ने पीछे छोड़ दिया है. जी हां, कायली जेनर की तुलना में सेलेना गोमेज की इंस्टाग्राम पर फैन फॉलोइंग बढ़ गई है. इस बात की जानकारी Pop Faction नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने दी है. इसके अनुसार गुरुवार सुबह 10 बजे सेलेना गोमेज ने इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स के मामले में कायली जेनर को पीछे छोड़ दिया है.
सुबह तक सेलेना गोमेज के इंस्टाग्राम पर 380,644,778 थे. इस बीच कायली जेनर की फॉलोअर्स की संख्या 380,425,729 के साथ पीछे थी. गौरतलब है कि कुछ सालों पर सेलेना गोमेज ने इंस्टाग्राम छोड़ दिया था. हालांकि एक ब्रेक के बाद उन्होंने वापसी की थी. इसके बाद से सेलेना गोमेज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली हस्तियों में से एक हैं. उनके चाहने वाले केवल अमेरिका में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में मौजूद हैं. उसी तरह कायली जेनर की फैन फॉलोइंग भी कम नहीं है.
Selena Gomez And Kylie Jenner Followers
Photo Credit: instagram
हालांकि पिछले साल कायली जेनर ने इंस्टाग्राम की आलोचना करते हुए एक पोस्ट किया था. ब्लूमबर्ग के अनुसार, काइली जेनर ने एप के डिजाइन पर नाराजगी जताते हुए कहा था कि कृपया इसे टिक टॉक बनने की कोशिश न करें. इसके बाद कायली जेनर की इस पोस्ट का उनकी लोकप्रिय बहन और को-स्टार किम कर्दाशियां ने सपोर्ट किया था. कायली जेनर के इस पोस्ट की काफी चर्चा हुई थी. आपको बता दें कि इंस्टाग्राम की मालिक मेटा प्लेटफॉर्म ने इस एप में और फेसबुक में बदलाव किए था और इसे बाइटडांस के टिक टॉक की तरह बना दिया है जहां शॉर्ट वीडियो को एल्गोरिदम में ऊपर रखा जाता है. और यूज़र्स को वो कंटेंट दिखाया जाता है जिसे वो फॉलो नहीं करते. कुछ यूज़र्स ने इस बदलाव का विरोध किया है. यह कहते हुए कि वो अपनी पसंद की पोस्ट देखना चाहते हैं. कोई भी एंटरटेनमेंट नहीं.