खाना खा रहे थे एक्टर हरीश पटेल, तभी पीछे से आईं सलमा हायेक और सुनाई यह खबर

मशहूर टेलीविजन और बॉलीवुड एक्टर हरीश पटेल इन दिनों सुर्खियों में हैं. हरीश पटेल के सुर्खियों में रहने की वजह भी खास है. वह मारवल स्टूडियो की अगली फिल्म 'एटरनल्स' में काम जो कर रहे हैं. उन्होंने सलमा हायेक को लेकर दिलचस्प किस्सा सुनाया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
हरीश पटेल ने सलमा हायेक को लेकर शेयर किया दिलचस्प किस्सा
नई दिल्ली:

मशहूर टेलीविजन और बॉलीवुड एक्टर हरीश पटेल इन दिनों सुर्खियों में हैं. हरीश पटेल के सुर्खियों में रहने की वजह भी खास है. वह मारवल स्टूडियो की अगली फिल्म 'एटरनल्स' में काम जो कर रहे हैं. मारवल के सुपरहीरो की इस मूवी में एंजेलिना जोली और सलमा हायेक जैसी हॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेसेस भी नजर आएंगी. हरीश पटेल इन दिनों फिल्म से जुड़े अपने कई एक्सपीरियंस शेयर कर रहे हैं. पिंकविला के साथ बातचीत में हरीश पटेल ने बताया कि उन्हें किस तरह फिल्म में काम मिला और सलमान हायेक ने उन्हें यह खबर सुनाई थी. 

हरीश पटेल ने पिकंविला से इंटरव्यू में लंदन में हुए अपने ऑडिशन के बारे में बताया, 'जैसे ही मैं लंदन पहुंचा वो मुझे सीधे पाइनवुड स्टूडियो ले गए. जहां वह शूटिंग शुरू करने वाले थे. मैंने वहां अपना ऑडिशन दिया, और फिर मैं अपने होटल के लिए जाने लगा. मैं अभी लॉबी तक ही पहुंचा था कि तबी असिस्टेंट डायरेक्टर आई और उसने मुझे टेबल रीड के लिए कहा. मैंने उससे कहा कि मुझे बहुत भूख लग रही है. तो उसने बताया कि सारे बंदोबस्त ऊपर किए जा चुके हैं. मैं वहां गया, मैंने प्लेट उठाई और मैं खाना डाल ही रहा था कि किसी ने मेरे कंधे को छुआ और हैलो कहा. वह आवाज बहुत ही मीठी ती, जैसे ही मैंने मुड़कर देखा तो यह सलमा हायेक थी. उन्होंने कहा, 'बधाई हो आप करुण का रोल कर रहे हैं.' हालांकि उस समय हरीश पटेल सलमा हायेक को नहीं जानते थे.
 

Featured Video Of The Day
Top 50 Headlines: Waqf Amendment Act | Murshidabad Violence | Bihar | Durgesh Pathak | CBI
Topics mentioned in this article