रॉबर्ट डॉनी जूनियर ने पिता के निधन पर लिखा इमोशनल पोस्ट, लिखा- वो सच्चे फिल्म निर्माता थे

निर्देशक रॉबर्ट डॉनी सीनियर (Robert Downey Sr) का निधन हो गया. वह 85 वर्ष के थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
रॉबर्ट डॉनी सीनियर (Robert Downey Sr) का निधन
नई दिल्ली:

मशहूर फिल्म 'पुटनी स्वॉप' के निर्देशक रॉबर्ट डॉनी सीनियर (Robert Downey Sr) का निधन हो गया. वह 85 वर्ष के थे. अभिनेता रॉबर्ट डॉनी जूनियर (Robert Downey Jr) ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर अपने पिता के निधन की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि न्यूयॉर्क सिटी स्थित घर पर नींद में ही उनका निधन हो गया. उन्हें पिछले पांच साल से पार्किंसन रोग था.

रॉबर्ट डॉनी जूनियर (Robert Downey Jr) ने लिखा, "वह एक सच्चे मनमौजी फिल्म निर्माता थे और जीवन भर उल्लेखनीय रूप से आशावादी रहे." रॉबर्ट डॉनी सीनियर (Robert Downey Sr) का जन्म 24 जून 1936 को न्यूयॉर्क में हुआ था. 

1961 में उन्होंने लघु फिल्म 'बॉल्स बल्फ' के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. वह इस फिल्म के लेखक और निर्देशक दोनों थे, लेकिन उन्हें पहचान 1969 में आई फिल्म ‘पुटनी स्वॉप' से मिली.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: Ukraine ने बंद की Russia से Gas Supply, Eastern Europe में बढ़ सकता है Energy Crisis!