Oscars 2021: रिज अहमद रेड कार्पेट पर पत्नी फातिमा के बालों को ठीक करते आए नजर, खूब वायरल हो रहा Video

रिज अहमद (Riz Ahmed) ने 93वें एकेडमी अवार्ड्स के दौरान पत्नी फातिमा फरहीन मिर्जा (Fatima Farheen Mirza) के बालों को ठीक करते आए नजर

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
रिज अहमद (Riz Ahmed) का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

फिल्म साउंड ऑफ मेटल (Sound Of Metal) में अपने प्रदर्शन के लिए नॉमिनेटिड रिज अहमद (Riz Ahmed) ने 93 वें एकेडमी अवार्ड्स यानी ऑस्कर अवॉर्ड्स (Oscars 2021) में पत्नी फातिमा फरहीन मिर्जा (Fatima Farheen Mirza) के साथ शिरकत की. कपल पहली बार पब्लिक ईवेंट में नजर आए. इस कपल की खास बात तो ये है कि थोड़े ही समय में दोनों ने लोगों को अपनी ओर अटैक्ट कर लिया. दोनों की केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आती है. वहीं रेड कार्पेर्ट (Red Carpet) पर रिज अहमद (Riz Ahmed) ब्लैक सूट में नजर आए. वहीं पत्नी फातिमा फरहीन (Fatima Farheen Mirza) स्काई ब्लू गाउन में नजर आईं. इसके साथ ही दोनों के गजब के अंदाज ने खूब तारीफें बटोरीं. 

Advertisement

इसी बीच रिज अहमद (Riz Ahmed) अपनी पत्नी के बालों को संवारते नजर आए. कपल का ये स्टाइल फैंस को काफी पसंद आया. वहीं, रिज कहते नजर आए की 'मैं आधिकारिक दूल्हा हूं' इस के बाद से ट्विटर पर एक के बाद रिज अहमद के फातिमा के बाल संवारने को लेकर फैंस के जबरदस्त रिएक्शन आ रहे हैं. आपको बता दें कि इस शो में कोविड (Covid-19)  के संक्रमण के बाद भी कई सितारो ने शिरकत ही. वहीं च्लोए झाओ को बेस्ट डायरेक्ट का अवॉर्ड से नवाजा गया.  

Advertisement

Advertisement

जानें विनर्स की लिस्ट 

सर्वश्रेष्ठ पिक्चर: नोमैडलैंड

सर्वश्रेष्ठ निर्देशक: क्लो झाओ, नोमैलैंड

सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री लीडिंग रोल : फ्रांसिस मैकडोरमैंड (नोमैडलैंड)

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता: एंथनी हॉपकिंस, (द फादर)

सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री: युवा-जंग यूं, मीनारी

सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता: डैनियल कालूया, जुदास और द ब्लैक मसीहा

बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले: प्रॉमिसिंग 

सर्वश्रेष्ठ अनुकूलित पटकथा: (द फादर)

सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड फीचर फिल्म: सोल

सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म: एक और दौर

मानवतावादी (Humanitarian Award) : टायलर पेरी 

फिल्म एडिटिंग : साउंड ऑफ मेटल 

सिनेमाटोग्राफी: मैंक

प्रोडक्शन डिजाइन : मैंक

विजुअल इफेक्ट्स : टेनेट (Tenet)

डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट : कोलेट 

Featured Video Of The Day
Bangladesh में एक बार फिर Hindus पर आघात, कट्टरपंथियों ने मंदिर में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की