Red Notice Trailer: देखें 'रेड नोटिस' का ट्रेलर
नई दिल्ली:
Red Notice Trailer: ड्वेन जॉनसन, गैल गैडोट, और रेयान रेनॉल्ड्स अभिनीत फिल्म 'रेड नोटिस' का ट्रेलर आज नेटफ्लिक्स ने जारी कर दिया है. इंटरपोल द्वारा जारी रेड नोटिस दुनिया के मोस्ट वांटेड को पकड़ने और कैद करने के लिये एक वैश्विक चेतावनी है. लेकिन जब एक साहसी ठग एफबीआई के शीर्ष प्रोफाइलर (जॉनसन) और दो प्रतिद्वंद्वी अपराधियों (गैडोट, रेनॉल्ड्स) को आमने-सामने लेकर आता है, तो कोई नहीं बता सकता कि क्या होगा. फिल्म के ट्रेलर को तगड़ा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
Featured Video Of The Day
Nagpur में बड़ा हादसा, Shri Mahalakshmi Jagdamba Mandir का निर्माणाधीन गेट ढहा, 13 मजदूर घायल