सिनेमा हॉल में The Batman देख रहे थे दर्शक, तभी हो गई असली चमगादड़ की एंट्री- देखें वीडियो

इस वीडियो में फिल्म 'बैटमैन' देखने के दौरान सिनेमाघर में असली चमगादड़ों की एंट्री हो जाती है. इसके बाद जो होता है वो देखने लायक है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह वीडियो
नई दिल्ली:

कभी-कभी आपके साथ कुछ ऐसा हो जाता है, जिसकी कल्पना आप कभी नहीं करते. ऐसा ही कुछ हुआ बाहर के एक सिनेमा हॉल में, जिसे देखने के बाद लोग हैरान हो गए. सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में लोग हॉल में बैठकर अपनी फेवरेट फिल्म 'बैटमैन' का मजा ले रहे हैं. इसी बीच कुछ ऐसा हो जाता है कि लोग हैरान रह जाते हैं. दरअसल इस वीडियो में फिल्म 'बैटमैन' देखने के दौरान सिनेमाघर में असली चमगादड़ों की एंट्री हो जाती है. 

इस वीडियो को Jeremiah24 नाम के एक शख्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. इस वीडियो पर लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. शख्स ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, "मैं बैटमैन मूवी देख रहा हूं और थिएटर में असली चमगादड़ आ गए हैं". वीडियो बना रहे शख्स की आवाज भी इसमें सुनी जा सकती है, जिसमें वह यही बात कह रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि थिएटर में चमगादड़ों को देखकर लोगों का ध्यान भटक जाता है और वे फिल्म की बजाय चमगादड़ देखने में बिजी हो जाते हैं. 

Advertisement

इस वीडियो को अब तक लगभग तीन हजार लोग री-ट्वीट कर चुके हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, "क्या आप श्योर हैं कि अपने 3 डी वर्जन के लिए पे नहीं किया है?". तो वहीं एक अन्य शख्स ने लिखा है, "ये 6 डी है". एक और यूजर लिखते हैं, "ये चमगादड़ भी फिल्म देखना डिजर्व करते हैं". इस तरह की ढेरों प्रतिक्रियाएं इस वीडियो पर देखने को मिल रही हैं. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Top News: Delhi Rain | Noida Farmers Protest | Rajasthan Rain | Bihar News | IND Vs ENG 5th Test