Oscars 2025: ऑस्कर के मंच पर हिंदी बोलते दिखे होस्ट कॉनन ओ ब्रायन, ऐसा क्या था जो इंग्लिश छोड़ दूसरी भाषा में करनी पड़ी बात

Oscars 2025: ऑस्कर 2025 के इवेंट के दौरान एक मोमेंट कई देश को लोगों के लिए काफी खास बन गया और इसका क्रेडिट जाता है शो के होस्ट कॉनन ओ ब्रायन को.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Oscars 2025: ऑस्कर के मंच पर हिंदी
Social Media
नई दिल्ली:

Conan O Brien Speaking Hindi on Stage: 97वें ऑस्कर अवॉर्ड की शुरुआत हो चुकी है. 3 मार्च को लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में हो रहे इस इवेंट में इस बार कुछ बड़े ही शानदार मोमेंट्स देखने को मिले. शो के होस्ट कॉनन ओ ब्रायन ने तो अपने एक अंदाज से दुनियाभर का दिल जीत लिया. इवेंट के दौरान उन्होंने कहा कि उनका ये शो कई देशों में लाइव देखा जा रहा है. बस इसी बात का ध्यान रखने हुए उन्होंने स्पैनिश, हिंदी, चाइनीज और कुछ दूसरी भाषाओं में दर्शकों का स्वागत किया. कॉनन की हिंदी कुछ ऐसी थी जिसे समझना थोड़ा मुश्किल था क्योंकि उनका एक्सेंट कुछ अलग था लेकिन उस मंच पर उन्होंने दूसरी भाषाओं का सम्मान करते हुए उस भाषा के दर्शकों से जो कनेक्शन बनाया वो काफी खास था. 

दूसरा पल जिसने जीता दिल

एक्टर सेबेस्टियन स्टेन ऑस्कर इवेंट की इस शाम को और यादगार और खास बनाने के लिए अपनी मां जॉर्जेटा ओरलोव्स्की के साथ पहुंचे. उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत पसंद की गईं. उन्होंने कहा, "मैं उस पल को उसके साथ शेयर करना चाहता हूं. मैं उनका हर काम करता हूं और यह हमेशा के लिए यादगार रहेगा."

मां-बेटे की जोड़ी ने ई! न्यूज से भी बात की. फिल्म ‘द अप्रेंटिस' में अपने बेटे के काम की तारीफ करते हुए ओरलोव्स्की ने कहा, “वह बहुत मेहनत करता है और वह बेस्ट का हकदार है. मैं इससे ज्यादा गर्व महसूस नहीं कर सकती. वह बेहद प्यारा है.” बता दें कि स्टेन को ‘द अप्रेंटिस' में युवा राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रम्प का किरदार निभाने के लिए बेस्ट एक्टर का नॉमिनेशन मिला.

Featured Video Of The Day
Chhangur Baba पर ATS का एक्शन, Conversion Case में चार्जशीट, हुआ बड़ा खुलासा | Shubhankar Mishra