'डेडपूल 3' से लेकर 'एवेंजर्स सीक्रेट वार्स' सहित हॉलीवुड की इन मोस्ट अवेटेड फिल्मों की रिलीज डेट बढ़ी आगे, जानें कब देख पाएंगे ये फिल्में

दर्शकों को अब इन फिल्मों को देखने के लिए और इंतजार करने की जरूरत होगी. डिज़्नी ने रयान रेनॉल्ड्स की डेडपूल 3, ब्लेड, फैंटास्टिक फोर और एवेंजर्स सीक्रेट वार्स की रिलीज डेट आगे बढ़ाने की घोषणा की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हॉलीवुड की इन मोस्ट अवेटेड फिल्मों की रिलीज डेट बढ़ी आगे
नई दिल्ली:

मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स (एमसीयू) ने अपनी आने वाली फिल्मों की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया है. दर्शकों को अब इन फिल्मों को देखने के लिए और इंतजार करने की जरूरत होगी. डिज़्नी ने रयान रेनॉल्ड्स की डेडपूल 3, ब्लेड, फैंटास्टिक फोर और एवेंजर्स सीक्रेट वार्स की रिलीज डेट आगे बढ़ाने की घोषणा की है.

ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है, उन्होंने लिखा, ‘डिज़्नी मूवीज़ रिलीज़ कैलेंडर में बदलाव'. उन्होंने इन फिल्मों के पहले रिलीज के लिए निर्धारित डेट्स और नए डेट्स भी साझा किए हैं. बता दें कि फिल्म 'ब्लेड' पहले 3 नवंबर, 2023 को रिलीज होने वाली थी. लेकिन, अब इसे 6 सितंबर, 2024 तक के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है. वहीं 'डेडपूल 3' को पहले 6 सितंबर, 2024 को रिलीज करने की योजना बनाई गई थी, हालांकि, अब इस फिल्म की रिलीज 8 नवंबर, 2024 तक आगे बढ़ा दी गई है. फैंटास्टिक फोर अब 8 नवंबर 2024 के बदले 14 फरवरी 2025 में रिलीज होगी. मोस्ट अवेटेड फिल्म एवेंजर्स सीक्रेट वॉर्स की रिलीज को पोस्टपोन करते हुए 1 मई 2026 कर दिया गया है, पहले इसे नवंबर 2025 में रिलीज होना था.

बता दें कि ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला इन दिनों फिल्म ‘पोन्नियन सेलवन 1'को लेकर किए गए अपने ट्वीट के लिए भी चर्चा में हैं. उन्होंने हाल में ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसे लेकर वह चर्चा में गए थे. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘जिन लोग ‘पीएस 1′ देख चुके हैं, उनसे निवेदन है कि वे इस सप्ताह फिल्म दोबारा न देखें. बहुत से दर्शक इस फिल्म को देखना चाहते हैं. अपने टिकट उन्हें दे दें, जिन्होंने एक बार भी यह फिल्म नहीं देखी है.'

एयरपोर्ट पर कैजुअल आउटफिट में पोज देते नजर आए रणवीर सिंह

Featured Video Of The Day
Lawrence Bishnoi Gang का Anmol भारत ट्रांसफर, Salman Khan का दुश्मन उगलेगा राज | Malika Malhotra