लॉरेन गॉटलिब ने कैटरीना कैफ के गाने पर किया जोरदार डांस, वायरल हुआ Video

अमेरिकी डांसर और एक्ट्रेस लॉरेन गॉटलिब (Lauren Gottlieb) का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
लॉरेन गॉटलिब (Lauren Gottlieb) का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

अमेरिकी डांसर और एक्ट्रेस लॉरेन गॉटलिब (Lauren Gottlieb) आए दिनों सुर्खियों में बनी रहती हैं. वे आए दिनों अपने धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीत लेती हैं. वहीं अब उनका एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. लॉरेन गॉटलिब (Lauren Gottlieb) वीडियो में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif)  के गाने 'चिकनी चमेली' गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. उनके डांसिंग मूव्स लोगों को अपना दीवाना बना रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि वे पहाड़ी इलाके में ऑफ व्हाइट स्कर्ट टॉप पहनी डांस करती नजर आ रही हैं. 

इससे पहली भी लॉरेन गॉटलिब  (Lauren Gottlieb) के कई वीडियोज वायरल हुए हैं. उन्होंने पहले मुंबई के स्लम एरिया में शूट किया था. वहां वे कई सारे बच्चे नजर आ रही थी. इसके साथ ही उन्होंने झुग्गी झोपड़ी के इलाको में भी शूट किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वे कभी उनके साथ रेस लगाती हैं तो कभी वे उनके काथ बैटिंग करती नजर आती हैं. लोगों ने लॉरेन का वीडियो काफी पसंद आया. इस वीडियो के बैकग्राउंड में Girls Like You सॉन्ग सुनाई दे रहा है. 

Advertisement

Advertisement

लॉरेन गॉटलिब (Lauren Gottlieb) अपने इस अंदाज से भारतीय फैंस के दिलों में अपनी जगह बना चुकी हैं. बता दें कि इससे पहले एक्ट्रेस ने भोजपुरी एक्टर पवन सिंह (Pawan Singh) के गाने कमरिया हिला रही है (kamariya hila rahi hai song) गाने पर जबरदस्त ठुमके लगाए थे. वे इसी गाने से लाइमलाइट में आई थीं. लोगों ने इस गाने और अमेरिकी डांसर के इस स्टाइल को काफी पसंद किया था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Cyber Crime के गुलाम बने युवाओं का खौफनाक सच, कैसे किया जाता था Students और लोगों को Target?