लेडी गागा के डॉग पर हमला करना एक शख्स को पड़ा भारी, कोर्ट ने सुनाई 21 साल की सजा

लॉस एंजिल्स काउंटी डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के अधिकारियों ने बताया कि लेडी गागा के डॉग वॉकर को गोली मारने और घायल करने वाले तीन लोगों में से एक को राज्य की जेल में 21 साल की सजा सुनाई गई है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
लेडी गागा के डॉग पर हमला करना एक शख्स को पड़ा भारी
नई दिल्ली:

फिल्मी सितारे अपनी फिल्मों और गानों के अलावा खुद से जुड़ी चीजों को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक, ऐसे कई सितारे हैं जो पैट लवर हैं. इन सितारों के पास कई पैट भी हैं, लेकिन क्या कभी अपना सुना है कि किसी जानवर की हत्या करने या फिर जख्मी करने पर किसी अपराधी को लंबे सजा मिली हो ? अगर नहीं तो हम आज आपको बताते हैं. अमेरिकन की मशहूर सिंगर लेडी गागा के डॉग को घायल करने पर एक शख्स को 21 साल की सजा हुई है.  

लॉस एंजिल्स काउंटी डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के अधिकारियों ने बताया कि लेडी गागा के डॉग वॉकर को गोली मारने और घायल करने वाले तीन लोगों में से एक को राज्य की जेल में 21 साल की सजा सुनाई गई है. यह घटना पिछले साल हॉलीवुड में लेडी गागा के दो फ्रेंच बुलडॉग चोरी करने के दौरान हुई थी. माना जा रहा है कि इस अपराध के पीछे मुख्य रूप से फ्रेंच बुलडॉग की कीमत थी, जो हजारों डॉलरों में होती है. आरोपी की पहचान 20 वर्षीय जेम्स हॉवर्ड जैक्सन के रूप में हुई है. जैक्सन ने कोर्ट में अपने अपराध को स्वीकार भी कर लिया है. हालांकि वह केस न चलाने का अदालत से अनुरोध कर रहा था.

डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के दफ्तर से एक बयान जारी कर कहा गया है कि याचिका समझौता ने जैक्सन को एक क्रूर हिंसक घटना करने के लिए जिम्मेदार ठहराया है. आपको बता दें पिछले साल 24 फरवरी को लेडी गागा का डॉग वॉकर पर उस वक्त गोली से हमला किया जब वह दूसरे डॉग रयान फिशर के साथ सनसेट बुलेवार्ड के पास घूम रहा था. इसके बाद हमलावर घटनास्थल से भाग गए और कोजी और गुस्ताव नाम के दो कुत्तों को चुरा लिया. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया