इस विदेशी सिंगर ने 'जलेबी बेबी' गाते हुए बनाईं गर्मागर्म जलेबी, वीडियो का ट्विटर पर धमाल

जेसन डेरुलो का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो जलेबी बेबी गाना गाते हुए जलेबी बनाते दिखाई दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
जेसन डेरुलो ने बनाई जलेबी
नई दिल्ली:

जेसन डेरुलो हॉलीवुड के जाने माने सिंगर हैं. उनके गाने इंटरनेट पर खूब पसंद किए जाते हैं. उनका एक मजेदार वीडियो खूब वायरल हो रहा है. यह वीडियो जेसन डेरुलो द्वारा अपने टिकटॉक अकाउंट पर पोस्ट किया गया है. वीडियो में देखा सकता है जेसन बड़े ही मस्त मूड में नजर आ रहे हैं. वीडियो में वो जलेबी बेबी गाना गाते हुए जलेबी बनाने की तैयारी कर रहे है. वीडियो में पहले वो जलेबी का घोल तैयार करते हैं, इसे एक ट्यूब में डालते हैं फिर इसे तलने कढ़ाई में डालते हैं. फिर इसे चीनी की चाशनी में डुबो देते हैं. इसके बाद वो बड़े मजे जलेबी बनाने की अपनी मेहनत का प्रदर्शन करते हुए उन्हें मजे से खाते हैं. उनका यह मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में उनकी मेहनत को देख फैन्स उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.  

एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट में लिखा है 'मैंने अपने जीवन में कभी नहीं सोचा होगा कि मैं जेसन डेरुलो को जलेबी बनाते हुए देखूंगा. जेसन डेरुलो टिक टोक पर जलेबी बनाना कुछ ऐसा नहीं है जिसे मैंने देखने की उम्मीद की थी, लेकिन यहां हम हैं'. इसी के साथ अभिनेत्री निकिता दत्ता ने कमेंट कर लिखा है 'एक जलेबी प्रशंसक के रूप में, मैं बहुत परेशान होती अगर @jasonderulo ने सिरप का इस्तेमाल अपनी बनाई जलेबियों पर किया होता! हालांकि यह आज सुबह इंटरनेट पर सबसे अच्छी बात है'. उनके इस वीडियो पर फैन कई मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं.

Advertisement

बता दें, जलेबी बेबी गाना टिकटॉक पर बेहद लोकप्रिय हुआ है. टेशर ने इस गाने का प्रचार करते हुए एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा था, 'मैं आपको बता सकता हूं कि गर्मियों का 2021 का गाना सचमुच एक भारतीय मिठाई के बारे में है और यह कुछ मायने रखता है'. साथ ही टेशर ने एक बयान में कहा था, 'मेरा लक्ष्य हमेशा संस्कृतियों को एक साथ लाने और संगीत बनाने का रहा है, भाषा और पृष्ठभूमि की परवाह किए बिना कोई भी आनंद ले सके. जलेबी बेबी को दुनिया भर में श्रोताओं को देखना अद्भुत रहा है'. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Rain: राजधानी के कई इलाकों में हुई बरसात, तापमान में आई गिरावट | Weather | NDTV India
Topics mentioned in this article