पुलिस को फोन पर दी गई जीन हैकमैन की मौत की जानकारी दी,जानिए कॉलर ने सबसे पहले क्या कहा

जीन हैकमैन को सबसे पहले उनकी सोसाइटी के केयरटेकर ने देखा. शवों को देखकर वो इतना घबरा गया कि 911 कॉल पर उसकी आवाज लड़खड़ा रही थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
911 पर आई पहली कॉल,जिसने पुलिस को जीन हैकमैन की मौत की जानकारी दी
नई दिल्ली:

ऑस्कर विनर एक्टर जीन हैकमैन अपनी पत्नी और पालतू कुत्ते के साथ अपने न्यू मैक्सिको स्थित घर में मृत पाए गए थे. इस खबर के बाद हॉलीवुड, बॉलीवुड और जीन के चाहने वाले करोड़ों फैंस सदमे में हैं. दो बार ऑस्कर पुरस्कार जीतने वाले 95 साल के जीन अपनी पत्नी और पियानिस्ट अरकावा के साथ घर में अकेले रहते थे. पुलिस के मुताबिक जीन की सोसाइटी के केयरटेकर ने सबसे पहली बार इस कपल के शव देखे और बदहवास होकर 911 पर फोन किया. इस शख्स ने पुलिस को फोन करके कहा कि जल्दी इस घर में किसी को भेजें.

शॉक्ड था कॉलर

पुलिस के मुताबिक जीन जिस प्रॉपर्टी में रहते थे, उसके केयरटेकर ने जब एक घर में दो शव देखे तो वो परेशान हो गया और तुरंत पुलिस को फोन लगाया. फोन पर उसके पहले शब्द ये थे- डैम डैम डैम, उसने खिड़की के बाहर से घर के अंदर जीन और उनकी पत्नी के शव देखे तो वो शॉक्ड रह गया. लड़खड़ाती आवाज में उसने कहा कि यहां दो शव पड़े हैं. एक पुरुष का है औऱ दूसरा महिला का. जब पुलिस फोन पर उससे और सवाल करने लगी तो वो घबरा कर कहने लगा कि आप जल्द ही किसी को भेजिए, मैं आपको घटनास्थल पर ले चलूंगा. पुलिस ने कहा कि घटनास्थल पर पहुंचने के बाद स्थिति काफी संदेह से भरी लग रही थी. शवों पर चोट के निशान नहीं थे, आस पास लूट की संभावना भी नहीं दिख रही थी. शवों से 15 फीट की दूरी पर जीन का जर्मन शेफर्ड कुत्ता भी मरा पड़ा था.

क्या हो सकती है मौत की वजह?

हालांकि जीन और उनकी पत्नी के शव का पोस्टमार्टम हो चुका है और शव के सैंपल आगे की जांच के लिए भेज दिए गए हैं, लेकिन पुलिस को अभी तक इस मामले में हत्या का अंदेशा नहीं लग रहा है. पुलिस का कहना है कि कार्बन मोनोऑक्साइड की लीक या भोजन में जहर के चलते मौत हो सकती है. पुलिस का ये भी कहना है कि जीन और उनकी पत्नी के शव मिलने से काफी देर पहले उन दोनों की मौत हो चुकी थी.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Prashant Kishor की महिला ब्रिगेड NDA का तिलिस्म तोड़ देगी! | Jan Suraaj List