Doctor Strange Box Office Collection Day 3: डॉक्टर स्ट्रेंज ने दर्शकों को किया सम्मोहित, तीन दिन में 100 करोड़ के करीब पहुंची फिल्म

हॉलीवुड फिल्म 'डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर भी कलेक्शन के मामले में तहलका मचाकर रख दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Doctor Strange Box Office Collection: डॉक्टर स्ट्रेंज के मायाजाल में उलझा बॉक्स ऑफिस
नई दिल्ली:

हॉलीवुड फिल्म 'डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर भी कलेक्शन के मामले में तहलका मचाकर रख दिया है. मल्टीवर्स के कई सवालों के जवाब देती डॉक्टर स्ट्रेंज को भारतीय दर्शक हाथोंहाथ ले रहे हैं और फिर कामयाबी की नई इबारत लिख रही है. मारवल स्टूडियोज की 'डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस' ने पहले दिन में लगभग 94 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इस तरह फिल्म सोमवार को 100 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर सकती है. 

'डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस' ने शुक्रवार को 33.75 करोड़ रुपये, शनिवार को 30.65 करोड़ रुपये और रविवार को 30.24 करोड़ रुपये की कमाई की. इस तरह पहले तीन दिन में हॉलीवुड फिल्म ने 94.64 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. 

यही नहीं, 'डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस' 2022 की हॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की फेहरिस्त में शामिल हो चुकी है. यही नहीं, हॉलीवुड की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में भी यह चौथे नंबर पर आती है. इसके साथ ही वीकेंड कमाई के मामले में भी यह हॉलीवुड फिल्मों की फेहरिस्त में चौथे नंबर पर आती है. इस तरह विदेशी सुपरहीरो फिल्मों का भारत में जलवा कायम है. बता दें कि 'डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस' को सैम रैमी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में बेनेडिक्टर कम्बरबैच डॉक्टर स्ट्रेंज के किरदार में हैं जबकि एलिजाबेथ ओस्लन, शिवेतल एजियोफोर, बेनेडिक्टर वोंग और रेचल मैकएडम्स उनके साथ नजर आ रहे हैं.

ये VIDEO भी देखें : मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं माधुरी दीक्षित, दिखा अलग अंदाज

Featured Video Of The Day
UP के Pilibhit में हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, Gurdaspur थाने पर हाल में फेंका था बम | BREAKING