ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है 'ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर', जानें कब, कहां और कैसे देखें

डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के फैन्स को नए साल का तोहफा दे दिया है. पहली फरवरी को मार्वल स्टूडियोज की 'ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग होगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है 'ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर'
नई दिल्ली:

डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के फैन्स को नए साल का तोहफा दे दिया है. 1 फरवरी को मार्वल स्टूडियोज की 'ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग होगी. फिल्म अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में स्ट्रीम होगी. 'ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर' को रयान कूगलर ने डायरेक्ट किया है जबकि केविन फीज और नैट मूर इसके निर्माता हैं. 'ब्लैक पैंथर' 2018 की ब्लॉकबस्टर फिल्म का सीक्वल है. फिल्म के लेटेस्ट पार्ट में वकांडा के राजा टी चाला के निधन के बाद की कहानी को दिखाया गया  है. कहानी में यह बदलाव फिल्म के लीड एक्टर चैडविक बोसमैन के अगस्त 2020 में कैंसर की वजह से निधन के बाद किया गया था.

'ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर' में लुपिता न्योंग ओ ने नाकिया, एंजेला बसेट ने रानी रमोंडा, लेटिटिया राइट ने शूरी, डनाई गुरीरा ने डोरा मिलाजे के जनरल ओकोये, फ्लोरेंस कसुंबा ने अयो, विंस्टन ड्यूक ने म्बाकू और मार्टिन फ्रीमैन ने एवेरेट के रॉस के रोल निभाए हैं. इस तरह फैन्स के लिए उनकी फेवरिट फिल्म को घर पर आराम से बैठकर देखने का मौका आ रहा है. 

Featured Video Of The Day
Sunil Pal और Mushtaq Khan अपरहण कांड में आरोपी लवी को UP के Bijnor से गिरफ्तार | BREAKING NEWS