धनुष का एक्शन अवतार कर देगा होश गुम, हॉलीवुड के टॉप हीरो-हीरोइन की जमकर की धुनाई- देखें वीडियो

नेटफ्लिक्स फिल्म 'द ग्रे मैन' में धनुष धमाकेदार अंदाज में नजर आएंगे. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर उनके फैन्स को खूब पसंद आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
धनुष का एक्शन सीन देख खुश हो जाएंगे फैन्स
नई दिल्ली:

अकसर भारतीय कलाकार हॉलीवुड फिल्मों में कुछ मिनटों के सीन करते हैं और फिर गायब हो जाते हैं. साउथ के सुपरस्टार धनुष भी नेटफ्लिक्स की अगली एक्शन फिल्म 'द ग्रे मैन' में नजर आएंगे. फिल्म रयान गॉसलिंग और एना डी अरामस लीड रोल में हैं. जब से धनुष के इस फिल्म में आने का ऐलान हुआ तब से उनके फैन्स के बीच जबरदस्त क्रेज है. लेकिन इस फिल्म के लेटेस्ट वीडियो ने जरूर धनुष के फैन्स के चेहरे पर मुस्कराहट लाने का काम किया है. जी हां, द ग्रे मैन का एक वीडियो आया है जिसमें धनुष हॉलीवुड के सुपरस्टार एना डी अरामस और रयान गॉसलिंग की जमकर धुनाई कर रहे हैं. 

इस तरह धनुष एक्शन अंदाज में नजर आ रहे हैं और उनके फैन्स को उनका यह धमाकेदार अंदाज खूब पसंद किया जा रहा है. हाल ही में, लॉस एंजेलिस में द ग्रे मैन प्रीमियर के लिए एक प्रेस मीट में, धनुष के सेंस ऑफ ह्यूमर ने सभी को हैरान कर दिया.यह पूछे जाने पर कि इस फिल्म का हिस्सा कैसे बने और उन्होंने इस अवसर को कैसे प्राप्त किया, धनुष ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि मैं इस फिल्म का हिस्सा कैसे बना. मैं रोमांचित और बहुत उत्साहित था. बेशक, मुझे फिल्म में ज्यादा कुछ कहने का मौका नहीं मिला है. मैं बहुत रोमांचित था और सीखने और तलाशने के अवसर की तलाश में था.'ॉ

Advertisement
Featured Video Of The Day
Share Market Crash: US के एक फैसले से भारतीय शेयर बाजार में कोहराम, Expert से जानिए वजह