पॉप सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स ने  खुद से कर ली शादी, VIDEO शेयर करते हुए बोलीं- बोर हो रही थी

दुनिया की चर्चित सेलेब ब्रिटनी स्पीयर्स ने शादी कर ली है औऱ उन्होंने शादी का फोटो और वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. फोटो में वह दुल्हन के लुक में दिख रही हैं. खास बात यह है कि उन्होंने  खुद से शादी की है

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पॉप सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स ने  खुद से कर ली शादी
नई दिल्ली:

दुनिया की चर्चित सेलेब मानी जाने वाली ब्रिटनी स्पीयर्स ने शादी कर ली है औऱ उन्होंने शादी का फोटो और वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. फोटो में वह दुल्हन के लुक में दिख रही हैं, हालांकि इस फोटो में उनका दूल्हा साथ नहीं दिख रहा है. खास बात यह है कि उन्होंने  खुद से शादी की है और ब्राइडल घूंघट पहने हुए वीडियो शेयर किया है. ब्रिटनी स्पीयर्स एक बार फिर दुल्हन बनी हैं. फोटो में वह बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. 

40 वर्षीय पॉप सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स व्हाइट रेशमी नाइटगाउन और ब्राइडल वेल पहन रखा था. साथ में ब्रिटनी ने कैप्शन में लिखा, "हां...मैंने खुद से शादी की है, इसके साथ उन्होंने दुल्हन की  इमोजी भी शेयर की है." "मैं बोर हो गई हूं. इसलिए शादी कर ली. सिंगर ने कई सारे फोटो वीडियोज शेयर किए हैं, जिसमें वह अलग अलग पोज देती दिख रही हैं. साथ ही सिंगर ने एक फैन को आश्वासन देते हुए लिखा, चिंता मत करो, मैं और सैम अभी भी साथ हैं.

पिछले हफ्ते भी उन्होंने इसी तरह के वीडियो शेयर किया था. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, कि वह उनकी परदादी का घूंघट है. बता दें कि ब्रिटनी और सैम एक म्यूजिक वीडियो की साइट पर मिले और प्यार हो गया और बाद में दोनों ने शादी कर ली थी. 
 

Featured Video Of The Day
Iran Protest: ईरानी नेता ने Trump को क्या धमकी दी? | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Trump Vs Khamenei