'स्पाइडर-मैन: नो वे होम' फिल्म को लेकर लोगों में एक अलग ही क्रेज़ देखा जा सकता है. इस पेंडेमिक टाइम में भी फिल्म का कलेक्शन लगातार बढ़ रहा है. विदेश के साथ-साथ देसी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी फिल्म का जलवा छाया हुआ है. इसका अनस्टॉपेबल परफॉर्मेंस फिल्म की वैल्यू और उनसे फाइन वर्क को दिखाता है. फिल्म के किरदार की बात करें तो फिल्म में टॉम हॉलैंड स्पाइडर-मैन का किरदार निभा रहे हैं जबकि जेंडाया उनकी गर्लफ्रेंड के रोल में हैं. दोनों की ही केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आ रही है.
इस दिन इतनी रही कमाई
- गुरुवार - 32.67 रुपये
- शुक्रवार - 20.37 करोड़ रुपये
- शनिवार - 26.10 करोड़ रुपये
- रविवार - 29.23 करोड़ रुपये
- सोमवार - 12.10 करोड़ रुपये
- मंगवार - 10.4 करोड़ रुपये
- बुधवार - 8.7 करोड़ रुपये
- बृहस्पतिवार - 8.5 करोड़ रुपये
- शुक्रवार - 6.75 करोड़ रुपये
- शनिवार - 10.1 करोड़ रुपये
- रविवार- 10 करोड़ रुपये
यानी की 11 दिन की टोटल कमाई 174.92 करोड़ रुपये रही. वहीं सोमवार के कलेक्शन की बात करें तो 12वें दिन फिल्म की कमाई का अनुमान 4 करोड़ रुपये लगाया जा रहा है. यानी कि फिल्म की अब तक की कमाई 178.92 करोड़ रुपये है.
स्पाइडर-मैन फिल्म के लेकर आर्दश कहते हैं कि 'बिग टिकट एंटरटेनर - टिकट खिड़की पर मोटी कमाई कर रहा है ... शो में कमी के बावजूद, अनस्टॉपेबल बना हुआ है ... ₹ 175 करोड़ की कमाई हो गई है. करीब अब 200 करोड़ पर निशाना है. [सप्ताह 2] शुक्र 6.75 करोड़, शनि 10.10 करोड़, रवि 10 करोड़। कुल: ₹ 174.92 करोड़ नेट बीओसी। #इंडिया बिज़'.