हनीमून के दौरान क्रूज पर यूं बेसुध सोते नजर आए बेन अफलेक, सोशल मीडिया पर फोटो हो रही वायरल

बेन अफलेक और जेनिफर लोपेज 2001 में फिल्म की शूटिंग के दौरान मिला था और इनका रोमांस परवान चढ़ा. फिर दोनों की सगाई भी हो गई. लेकिन 2004 में होने वाली शादी पोस्टपोन हो गई और दोनों की राहें जुदा हो गईं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
हनीमून पर यूं बेसुध सोते नजर आए बेन अफलेक
नई दिल्ली:

शादी के बाद अकसर इंसान काफी थक जाता है. कई तरह की व्यस्तताएं रहती हैं और उसे आराम करने के लिए कुछ समय नहीं मिल पाता है. ऐसा ही कुछ हॉलीवुड एक्टर बेन अफलेक के साथ भी होता नजर आ रहा है. उन्होंने हाल ही में मशहूर सिंगर और एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज के साथ शादी की है. पेज सिक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, बेन अपलेक को पेरिस की साइन नदी में टूरिस्ट क्रूज पर बेसुध सोते हुए देखा गया है. यहां वह पत्नी जेनिफर लोपेज के साथ हनीमून पर हैं. बेन अफलेक की सोते हुए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, और लोग इस पर जमकर चुटकी ले रहे हैं. 

बेन अफलेक की इस फोटो पर एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, 'हा हा हा...वह कितना क्यूट लग रहा है.' एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'मैं हमेशा के लिए इस तरह सो सकता हूं.' 49 साल के बेन अफलेक और 53 साल की जेनिफर लोपेज ने इसी महीने लास वेगास के अ लिट्ल व्हाइट चैपल में शादी की है. 

बता दें कि हाई प्रोफाइल कपल बेन अफलेक और जेनिफर लोपेज 2001 में फिल्म की शूटिंग के दौरान मिला था और इनका रोमांस परवान चढ़ा. फिर दोनों की सगाई भी हो गई. लेकिन 2004 में होने वाली शादी पोस्टपोन हो गई और दोनों की राहें जुदा हो गईं. फिर बेन ने एक्ट्रेस जेनिफर गार्नर से शादी कर ली थी. जिससे उनके तीन बच्चे हैं. लेकिन उनका 2018 में तलाक हो गया थ. इसके बाद उन्होंने क्यूबन एक्ट्रेस एना डी अरामस को भी कुछ समय के लिए डेट किया. वहीं जेनिफर लोपेज ने जून 2004 में सिंगर मार्क एंथनी से शादी कर ली. जिनसे उनके दो बच्चे हैं. लेकिन बाद में वह अलग हो गए. जेनिफर लोपेज ने अपने न्यूजलेटर 'ऑन दे जेलो' में इस बात की जानकारी दी थी कि वह बेन अफलेक के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं. 

VIDEO: मुंबई की बारिश के बीच मलाइका अरोड़ा का दिखा स्टाइलिश लुक

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: Tej Pratap का अचानक फैसला! क्यों छोड़ी महुआ सीट? | RJD | Bihar Politics