दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए 'अवेंजर्स' एक्टर जेरेमी रेनर, देख लोगों ने पूछा- बॉलीवुड में आने की तैयारी है क्या ?

हॉलीवुड सिनेमा के मशहूर अभिनेता जेरेमी रेनर बीते दिनों भारत के दौरे पर थे. यहां वह किसी शॉर्ट फिल्म की शूटिंग के लिए आए थे. जेरेमी रेनर मार्वेल स्टूडियो की ब्लॉकबस्टर फिल्म अवेंजर्स सीरीज का हिस्सा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अभिनेता जेरेमी रेनर
नई दिल्ली:

हॉलीवुड सिनेमा के मशहूर अभिनेता जेरेमी रेनर बीते दिनों भारत के दौरे पर थे. यहां वह किसी शॉर्ट फिल्म की शूटिंग के लिए आए थे. जेरेमी रेनर मार्वेल स्टूडियो की ब्लॉकबस्टर फिल्म अवेंजर्स सीरीज का हिस्सा रहे हैं. इस फिल्म सीरीज में उन्होंने 'हॉकआई' (Hawkeye) का किरदार निभाया है, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया है. भारत आने के बाद जेरेमी रेनर न केवल अपनी फिल्म की शूटिंग की, बल्कि गांव- देहात का भी सफर किया. जिसकी तस्वीरों को उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर अकाउंट शेयर भी किया है.

अब जेरेमी रेनर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अभिनेता का यह वीडियो दिल्ली एयरपोर्ट का है. जेरेमी रेनर शुक्रवार रात दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए थे. जहां वह कुछ लोगों के साथ घिरे हुए नजर आए. जेरेमी रेनर के वीडियो को सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भियानी ने अपनी आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में अभिनेता लाइट ब्लू शर्ट और व्हाइट पजामे में नजर आ रहे हैं. जेरेमी रेनर ने अपने कंधे पर बैग भी डाला हुआ है.

सोशल मीडिया पर जेरेमी रेनर का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. दिग्गज अभिनेता के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं.  साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट कर यह भी पूछा है कि जेरेमी रेनर भारत में क्या कर रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'बॉलीवुड में आने की तैयारी है क्या.' दूसरे ने लिखा, 'वह भारत में क्यों हैं'. इनके अलावा और भी कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट किए हैं. 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Cabinet Portfolio: Fadnavis-Shinde को 3-3 मंत्रालय, क्या है सरकार की रणनीती?