हॉलीवुड फिल्म अवतार 2 यानी अवतार: द वे ऑफ वॉटर ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है. फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर शानदार कमाई कर न केवल हॉलीवुड की फिल्मों का बल्कि बॉलीवुड फिल्मों का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. फिल्म अवतार: द वे ऑफ वॉटर का पहला पार्ट साल 2009 में आया था, जिसे बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का काफी प्यार मिला था. अब 13 साल बाद फिल्म के दूसरे पार्ट ने धमाल मचाया हुआ है, जिसे पर्दे पर खूब पसंद किया जा रहा है. यही वजह है जो अवतार: द वे ऑफ वॉटर ने अपने पहले 41 करोड़ रुपये की कमाई की है.
इसके साथ ही फिल्म अवतार: द वे ऑफ वॉटर ने कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इतना ही नहीं इस फिल्म ने दूसरे दिन और भी शानदार कमाई की है. फिल्म अवतार: द वे ऑफ वॉटर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 45 करोड़ रुपये रहा है. हालांकि यह अभी अनुमानित आंकड़े हैं. इसके साथ ही भारत में इस फिल्म कुल कलेक्शन 86 करोड़ रुपये हो गया है. ट्रेड एनालिस्ट की माने तो इस फिल्म की एडवांस बुकिंग में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है. अवतार: द वे ऑफ वॉटर को पूरे भारत में 3800 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है, जिसके रोज 17,000 हजार शो हैं.
अंग्रेजी वेबसाइट हॉलीवुड लाइफ के अनुसार 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' की पहले दिन पूरे भारत में कुल 4,41,960 बिकी हैं. जिससे फिल्म के 30-40 करोड़ रुपये की ओपनिंग करने की संभावना है. बताया जा रहा है कि फैंस के बीच अवतार: द वे ऑफ वॉटर को लेकर काफी क्रेज है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अवतार 2 की एडवांस बुकिंग 10 दिन पहले ही शुरू हो गई थी. 13 साल पहले रिलीज हुई अवतार करीब 237 मिलियन डॉलर में बनकर तैयार हुई थी। वहीं अब अवतार: द वे ऑफ वॉटर बनने में 350 मिलियन डॉलर खर्च किए गए हैं. फिल्म का निर्देशन जेम्स केमरोन ने किया है.