83 की उम्र में पापा बनने वाले हैं यह सुपरस्टार, 29 साल की गर्लफ्रेंड को कर रहे डेट

83 की उम्र में यह सुपरस्टार पापा बनने वाले हैं. उनकी 29 साल की गर्लफ्रेंड प्रेग्नेंट है और सोशल मीडिया पर यह खबर चर्चा का विषय बनी हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
83 साल की उम्र में पिता बनने वाले हैं गॉडफादर एक्टर ऍल पचिनो
नई दिल्ली:

हॉलीवुड सिनेमा की मशहूर कलाकार ऍल पचिनो के घर एक बार फिर से नन्हा मेहमान आने वाला. अभिनेता 83 साल की उम्र में चौथी बार पिता बनने वाले हैं. उनकी गर्लफ्रेंड फिल्म प्रोड्यूसर नूर अल्फल्लाह अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली है. एक्टर के पिता बनने की जानकारी उनके प्रवक्ता ने अंग्रेजी वेबसाइट पीपल हो दी है. 29 साल की नूर अल्फल्लाह अभिनेता ऍल पचिनो को अप्रैल 2022 से डेट कर रही हैं. बताया जा रहा है कि नूर अल्फल्लाह और अभिनेता की प्रेम कहानी एक डिनर पार्टी के दौरान शुरू हुई थी. 

ऍल पचिनो अपने चौथे बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं, वह अपनी एक्स गर्लफ्रेंड और अभिनय कोच जान टैरंट के साथ 33 वर्षीय बेटी जूली मैरी के भी पिता भी हैं. इसके अलावा ऍल पचिनो एक्स गर्लफ्रेंड बेवर्ली डी'एंजेलो के साथ 22 वर्षीय जुड़वां एंटोन और ओलिविया के पिता भी हैं, जिन्हें उन्होंने 1997 से 2003 तक डेट किया था. वहीं बात करें नूर अल्फल्लाह की तो उन्होंने पहले मशहूर सिंगर मिक जैगर और अरबपति निकोलस बर्गग्रेन को डेट किया था.

आपको बता दें कि ऍल पचिनो, क्लासिक फिल्म सीरीज द गॉडफ़ादर में काम कर चुके हैं. इसके अलावा स्कारफेस, सेंट ऑफ़ ए वुमन, हीट, सर्पिको, सी ऑफ़ लव, द डेविल्स एडवोकेट, द इनसाइडर, ... एंड जस्टिस फ़ॉर ऑल, कार्लिटोज़ वे जैसी प्रतिष्ठित फ़िल्मों में अपनी एक्टिंग का दम दिखा चुके हैं. आखिरी बार ऍल पचिनो को फिल्म वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड, द आयरिशमैन, हाउस ऑफ गुच्ची, द पाइरेट्स ऑफ सोमालिया, डैनी कांलिन्स जैसी कुछ फिल्मों में एक्टिंग करते हुए देखा गया था. 

आमिर खान पंजाबी फिल्मों में काम करने पर बोले- 'मौका मिला तो फिल्म करना पसंद करूंगा'

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: BJP प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे CM Yogi, Danapur और Saharsa में Rally