WBCHSE Results : पश्चिम बंगाल बोर्ड की 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी, 89% विद्यार्थी सफल

WBCHSE class 12th results : उच्च माध्यमिक परीक्षा 14 मार्च से 27 मार्च तक राज्यभर के 2,349 केंद्रों पर आयोजित की गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
दक्षिण 24 परगना में नरेंद्रपुर रामकृष्ण मिशन विद्यालय के छात्र सुभ्रांशु सरदार ने 500 में से 496 अंक हासिल कर शीर्ष स्थान हासिल किया.
कोलकाता:

WBCHSE 12th Results: पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद (WBCHSE)ने बुधवार को 12वीं कक्षा की राज्य बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए, जिसमें 8.24 लाख विद्यार्थियों में से 89.25 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे. डब्ल्यूबीसीएचएसई के अध्यक्ष चिरंजीब भट्टाचार्य ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि परीक्षा में 91.86 प्रतिशत लड़के और 87.26 प्रतिशत लड़कियां सफल रहीं.

उच्च माध्यमिक परीक्षा 14 मार्च से 27 मार्च तक राज्यभर के 2,349 केंद्रों पर आयोजित की गई थी.

भट्टाचार्य ने कहा कि पुरबा मेदिनीपुर जिले में सबसे अधिक 97 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए, जबकि 87 विद्यार्थियों ने शीर्ष दस रैंक में जगह बनाई.

दक्षिण 24 परगना में नरेंद्रपुर रामकृष्ण मिशन विद्यालय के छात्र सुभ्रांशु सरदार ने 500 में से 496 अंक यानी 99.2 प्रतिशत अंक हासिल कर शीर्ष स्थान हासिल किया.

बांकुड़ा बंग विद्यालय की सुसामा खान और उत्तर दिनाजपुर के रामकृष्णपुर प्रमोद दासगुप्ता मेमोरियल हाई स्कूल के अबू समा ने दूसरा रैंक साझा किया. दोनों ने 495 अंक यानी 99 प्रतिशत अंक हासिल किए.

तीसरा रैंक चार विद्यार्थियों द्वारा साझा किया गया.

राज्य बोर्ड की परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त करने वाले सरदार ने कहा कि वह शीर्ष रैंक धारकों की सूची में आने की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन पहला रैंक हासिल करना उनके लिए अप्रत्याशित था.

उन्होंने कहा, “मैं इसके लिए अपने सभी शिक्षकों और अपने माता-पिता को धन्यवाद देता हूं. आरकेएम नरेंद्रपुर में कड़े अनुशासन का मेरे परिणाम में बहुत महत्व है. हर छात्र को मेरा संदेश है कि रोजाना कम से कम चार-पांच घंटे पढ़ाई करें.”

Advertisement

पढ़ाई से प्यार करने वाले और स्कूल बैंड के प्रमुख गायक रहे सरदार ने कहा कि वह आगे अर्थशास्त्र की पढ़ाई करेंगे.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सफल विद्यार्थियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा, “आपके जीवन का हर दिन सफलताओं से भरा हो.”

Advertisement

शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा, “बंगाल और बंगालियों को गौरवान्वित करें.”

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bengaluru में दो मासूम बच्चों को किसने मारा, मां या पिता, अगर मां ने तो फिर उसपर हमला किसने किया