WBSSC Assistant Teacher 2025: यहां निकली टीचरों के लिए 35,726 पदों पर भर्ती, इस दिन से आवेदन शुरू

West Bengal Teacher Vacancy 2025: पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (WBSSC) ने दूसरी राज्य स्तरीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (2nd SLST) के लिए वैकेंसी निकाली है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

West Bengal Teacher Vacancy 2025: सरकारी शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (WBSSC) ने दूसरी राज्य स्तरीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (2nd SLST) के तहत 35,726 सहायक शिक्षक पदों पर बंपर भर्ती की घोषणा की है. अगर आप इस वैकेंसी के लिए खुद को योग्य समझते हैं तो आवेदन कर सकते हैं, आवेदन प्रक्रिया 16 जून 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 14 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन किए जा रहे हैं.

क्या होनी चाहिए योग्यता

क्लास 9–10 के लिए ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ बी.एड या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा क्लास 11–12 के लिए प्रोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ बी.एड या बीए बी.एड / बी.एससी बी.एड पास होना जरूरी है. उम्र सीमा 1 जनवरी 2025 को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष रखी गई है. आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट दी जाएगी. भर्ती दो लेवल पर की जाएगी, क्लास 9वीं से 10वीं के लिए 23,212 पदों पर भर्तियां होंगी. वहीं 11वीं-12वीं के लिए  12,514 पदों पर भर्तियां होंगी. 

आवेदन शुल्क 

सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस/अन्य राज्य के लिए 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी/एसटी/पीएच उम्मीदवारों के लिए 200 रुपये शुल्क देना होगा.  उम्मीदवार ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी मोड से पेमेंट कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए परीक्षा की डेट बाद में घोषित की जाएगी. अधिक जानकारी के लिए स्टूडेंट्स नोटिफिकेशन देखें.

Advertisement

ये भी पढ़ें-एसबीआई PO भर्ती को लेकर डीयू में होने वाली है काउंसलिंग, 10 जुलाई को पहुंच जाएं मिरांडा कॉलेज

Advertisement

Featured Video Of The Day
Maharashtra में फिर 'गुंडाराज'? MNS ने Toll पर की तोड़फोड़, भाषा के नाम पर धमकी | NDTV India