WBJEE Result 2025: वेस्ट बंगाल जेईई रिजल्ट की संभावित तिथि जल्द, इन कॉलेजों में मिलेगा दाखिला Latest Updates

WBJEE Result 2025: डब्ल्यूजेईई पश्चिम विभिन्न विश्वविद्यालयों के इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी, फार्मेसी और वास्तुकला में अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
WBJEE रिजल्ट की संभावित तिथि जल्द, लेटेस्ट अपडेट
नई दिल्ली:

WBJEE Result 2025 Date: वेस्ट बंगाल जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन बोर्ड (WBJEE) जल्द ही वेस्ट बंगाल जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (WBJEE 2025) का रिजल्ट जारी करने वाला है. रिजल्ट जारी होने के बाद, उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in/wbjee पर रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे. बता दें कि डब्ल्यूजेईई पश्चिम विभिन्न विश्वविद्यालयों के इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी, फार्मेसी और वास्तुकला में अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है. अभ्यर्थी अपनी आवेदन संख्या के साथ लॉगिन करके अपनी आंसर-शीट की ओएमआर इमेज और मशीन रीड रिस्पांस  की प्रतिक्रियाओं को देख सकते हैं.

WBJEE Result 2025: वेस्ट बंगाल जेईई रिजल्ट में हुई देरी, जानें क्या है कारण और अब कब आएंगे नतीजे

डब्ल्यूजेईई रिजल्ट 2025 कैसे डाउनलोड करें | How To Download WBJEE Result 2025

  • आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in/wbjee पर जाएं.

  • होमपेज पर "Important Link" सेक्शन के अंतर्गत, "Rank Card For WBJEE 2025" पर क्लिक करें.

  • अपना आवेदन नंबर, जन्म तिथि और सुरक्षा पिन दर्ज करें.

  • "साइन इन" बटन पर क्लिक करें.

  • आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

  • भविष्य के संदर्भ के लिए अपना परिणाम डाउनलोड करें.

IGNOU जून 2025 की टर्म-एंड परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी, 12 जून से परीक्षा शुरू

27 अप्रैल से परीक्षा

WBJEE-2025 का आयोजन 27 अप्रैल को दो शिफ्ट में किया गया था. पहली शिफ्ट में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक पेपर I (मैथमेटिक्स) का आयोजन हुआ, जबकि दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक पेपर II (फिजिक्स और केमिस्ट्री) का आयोजन किया गया था.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Yogi vs Akhilesh: माफिया, बुलडोजर और चुनावी टकराव | Syed Suhail | Anant Singh
Topics mentioned in this article