WBCHSE West Bengal Board HS 12th Result 2025: वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (WBCHSE) आज, 7 मई को पश्चिम बंगाल बोर्ड 12वीं परीक्षा के नतीजे घोषित करेगा. वेस्ट बंगाल कक्षा 12वीं रिजल्ट 2025 की घोषणा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की जाएगी. जारी होने के बाद वेस्ट बंगाल 12वीं रिजल्ट 2025 (WB 12th Result 2025) बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbchse.wb.gov.in पर दोपहर 2 बजे एक्टिव होगा. छात्र NDTV के ndtv.com/education/results पेज से भी अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं.
West Bengal Board HS 12th Result 2025: डायरेक्ट लिंक
पश्चिम बंगाल 12वीं बोर्ड रिजल्ट 2025 की जांच के लिए छात्रों को लॉगिन क्रेडेंशियल के तौर पर अपने रोल नंबर का प्रयोग करना होगा. बता दें कि ऑनलाइन प्राप्त मार्कशीट प्रोविजनल है और छात्रों को वेस्ट बंगाल एचएस मार्कशीट 2025 अपने संबंधित स्कूलों से प्राप्त होंगे.
WBCHSE द्वारा वेस्ट बंगाल 12वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन 3 मार्च से 18 मार्च 2025 तक किया गया था. वेस्ट बंगाल हायर सेकेंडरी यानी 12वीं की बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए छात्र को प्रत्येक विषय में और ओवरऑल न्यूनतम 30 प्रतिशत अंकों की जरूरत होगी.
पश्चिम बंगाल बोर्ड 12वीं रिजल्ट कैसे चेक करें | How to Check WB HS Result 2025
सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbchse.wb.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर ‘West Bengal Higher Secondary Examination Results 2025' लिंक पर क्लिक करें.
अब छात्र अपना रोल नंबर और अन्य डिटेल दर्ज करें.
इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.
ऐसा करने के साथ ही पश्चिम बंगाल 12वीं बोर्ड रिजल्ट 2025 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
अब डब्ल्यूबी एचएस रिजल्ट 2025 चेक करने के बाद प्रिंट निकाल लें.