आगरा डीएम प्रभु नारायण सिंह को स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों ने एक पत्र लिखा है, जिसमे उन्होंने डीएम सर से अनुरोध किया है कि उनके टीचर पर कार्यवाही न की जाए. दरअसल यह मामला दो शिक्षकों के बीच का है जिसके कारण बच्चों की पढाई बाधित हो रही है. इसीलिए लिए छात्रों ने डीएम को पत्र लिखते हुए कहा कि, सर मैडम पर कार्यवाही न करें. यदि उनपर कार्यवाही हुई तो हमारी पढाई प्रभावित होगी. हम सभी बच्चे आपसे निवेदन करते हैं कि विद्यालय आकर हमसे बात करें.
एजुकेशन से जुड़ी अन्य न्यूज़ पढ़ें
यह पत्र इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हुआ जिसे कंपोजिट कन्या विद्यालय जगदीशपुरा के विद्यार्थियों ने लिखा था. इसमें छात्र डीएम से अपील करते नजर आ रहे हैं कि उनकी दिव्यांग शिक्षिका और उच्च प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका के बीच चल रहे विवाद की जांच करें और इससे मुक्ति दिलाएं ताकि पढाई सुचारु ढंग से चल सके.
फेसबुक लाइन करने की बताई वजह
विद्यार्थियों ने फेसबुक लाइव करने का कारण बताते हुए लिखा कि, मैडम का फ़ोन छीन लिया गया था और उनके साथ किसी तरह की मारपीट न हो इसी कारण वह फेसबुक लाइव करती हैं.
दूसरी शिक्षिका पर लगाया आरोप
छात्रों ने पत्र में दूसरी शिक्षिका पर आरोप लगाते हुए लिखा कि वे जबरन लड़ने का प्रयत्न करती हैं, विद्यालय में आकर मामले की जांच करने और रोज-रोज के इस होने वाले झगडे से मुक्ति दिलाने का अनुरोध किया है.
पत्र पर उठे कई तरह के सवाल
दिव्यांग शिक्षिका ने एसडीओ के साथ नोक-झोंक होने की घटना का फेसबुक लाइव किया था, उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी बात सुने बगैर ही उन्हें गेट आउट करते हुए निलंबित करने की धमकी दी गई. इसपर दूसरे पक्ष का यह कहना है कि इस पत्र को जानबूझकर वायरल कराया जा रहा है.