Uttarakhand 10th, 12th Result 2025: 19 अप्रैल को आएगा उत्तराखंड बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट, जानिए कैसे कर सकेंगे चेक

Uttarakhand 10th, 12th Result 2025: उत्तराखंड में 10वीं और 12वीं की परीक्षा का आयोजन इस साल 21 फरवरी से 11 मार्च 2025 तक किया गया था. अब इस परीक्षा में शामिल हुए छात्र-छात्राएं रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
UBSE Results 2025: उत्तराखंड 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार जल्द होगा समाप्त.

Uttarakhand 10th, 12th Result 2025: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) ने इस साल हुए 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा के रिजल्ट को जारी करने का डेट अनाउंस कर दिया है. उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम 19 अप्रैल को जारी करेगा. बोर्ड की मिली जानकारी के अनुसार यह रिजल्ट उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जारी किया जाएगा. बताया गया कि रिजल्ट के साथ टॉपर्स की एक लिस्ट भी जारी की जाएगी.

21 फरवरी से 11 मार्च के बीच हुई थी परीक्षा (Uttarakhand Board Exam 2025)

मालूम हो कि उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा का आयोजन इस साल 21 फरवरी से 11 मार्च 2025 तक राज्य भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर किया गया था. अब इस परीक्षा में शामिल हुए छात्र-छात्राएं रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. जो बहुत जल्द समाप्त होने वाला है. 

उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट चेक करने वाले आधिकारिक वेबसाइट (UK Board Result Official Websites)

उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी होने के बाद स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uaresults.nic.in और ubse.uk.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक सकेंगे. इसके लिए छात्रों को अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करना होगा. साथ ही डिजिलॉकर पर जाकर छात्र अपना स्कोरकार्ड की चेक कर सकते हैं.

Advertisement

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का कैसे चेक करें रिजल्ट (UK Board Result How To Check)

  • उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का परिणाम चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाना होगा. 
  • यहां 19 अप्रैल को सुबह 11 बजे के बाद 10वीं रिजल्ट 2025/ 12वीं रिजल्ट 2025 के लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद छात्र को रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर सबमिट करना होगा.
  • रोल नंबर और जन्मतिथि देते ही मार्कशीट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.
  • इसे डाउनलोड कर अपने पास रख सकेंगे.

पास होने के लिए कम से कम 33 फीसदी अंक लाना होगा

मालूम हो कि उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2025 में करीब 1 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. परीक्षा में पास होने के लिए छात्र को प्रत्येक विषय में कम से कम 33 फीसदी नंबर प्राप्त करने होंगे. 2024 में कुल 1,15,606 स्टूडेंट्स हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे और रिजल्ट 89.14 फीसदी दर्ज किया गया था. 12वीं में कुल 92,020 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे और इनका रिजल्ट 82.63 फीसदी रहा था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
IPL 2025: Kolkata Knight Riders के खिलाफ Punjab Kings ने 16 Runs से जीता मुकाबला | Breaking News