UPSSSC UP PET Exam Date Announced: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पीईटी परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है. जारी शेड्यूल के मुताबिक, यूपी पीईटी की परीक्षा इस बार 6 व 7 सितंबर को आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 से 5 बजे तक चलेगी. यूपी सरकार ने पीईटी परीक्षा के लिए सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों के साथ-साथ सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड स्कूलों को सेंटर बनाने की परमिशन दे दी है. उम्मीदवारों की संख्या ज्यादा होने की वजह से सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के स्कूलों को भी सेंटर बनाने की अनुमति मांगी थी.
इस साल इतने लाख स्टूडेंट्स होंगे शामिल
इस बार पीईटी के लिए 25.32 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किए हैं. इस साल से पीईटी परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए राहत की खबर है. पीईटी परीक्षा पास होने के बाद अभ्यर्थी अब तीन साल तक की भर्तियों में फार्म भरने के लिए पात्र होंगे. पहले ये केवल एक साल के लिए मान्य होता था. लेकिन इसे बढ़ाकर तीन साल कर दिया गया है. UPSSSC ने ग्रुप C तक के पदों पर भर्ती के लिए दो लेवल परीक्षा प्रणाली लागू की है. UPSSSC पीईटी के स्कोर के आधार पर अलग-अलग ग्रुप सी भर्तियों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट करता है.
यूपी पीईटी एग्जाम पैटर्न
UP PET परीक्षा में उम्मीदवारों से 100 सवाल पूछे जाएंगे. परीक्षा में कुल 100 नंबर दिए जाएंगे. परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा. परीक्षा में उम्मीदवारों से ऑब्जेक्टिव टाइप के MCQ टाइप सवाल पूछे जाएंगे. सही आंसर पर 2 नंबर दिए जाएंगे और आंसर गलत होने पर 1/4 नंबर नेगेटिव मार्किंग के रूप में काट लिए जाएंगे.